Rajasthan Accident: राजस्थान के धौलपुर में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया. तीन वाहनों के आपस में भिड़ने से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब पांच लोग गंभीर घायल हुए हैं. यह हादसा नेशनल हाईवे 11 बी पर आंगई गांव के पास हुआ है. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर बाड़ी अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया. वहीं, घायल लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
3 गाड़ियां आपस में टकराईं
जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम को धौलपुर करौली हाईवे स्थित आंगई गांव के नजदीक काली माता मंदिर के सामने बोलेरो, अर्टिगा और टेंपो की टक्कर हो गई. बोलेरो गाड़ी तेज रफ्तार में टेंपो को टक्कर मारते हुए अर्टिगा गाड़ी से टकरा गई. इस भीषण टक्कर में टेंपो सवार महिला ममता पत्नी किरोड़ी लाल निवासी चिलाचौध और ओमकार पुत्र मिश्रीलाल निवासी चिलाचोंध की मौके पर ही मौत हो गई.
3 घायलों को हालत नाजुक
हादसे से तुरंत मौके पर चीख पुकार मच गई. आसपास के ग्रामीणों की मौके पर भारी भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों डेड बॉडी को कब्जे में लेकर बाड़ी सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. घायलों में तीन की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
बताया जा रहा है कि टेंपो सवार सभी लोग चिलाचोंध गांव के निवासी हैं. सरमथुरा इलाके में भात कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे. एएसआई लखन सिंह ने बताया दुर्घटनाग्रस्त तीनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. दुर्घटना के कारणों की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें-
बूंदी: पुरानी रंजिश में दो पक्षों में चले लाठी गंडासे, पुलिस कर्मी सहित 10 जने घायल
यात्रियों से भरी स्लीपर बस में अचानक लगी आग, चंद मिनटों में बनी आग का गोला