
Fire in sleeper Bus: हनुमानगढ़ में रविवार रात दिल दहला देने वाली घटना हुई. जिसमें बड़ी जनहानि टल गई. हादसा पल्लू थाना इलाके के पूरबसर गांव से पहले हुआ. जहां जयपुर से संगरिया जा रही स्लीपर बस में अचनाक आग लग गई. और कुछ ही मिनटों में बस चलकर कबाड़ में बदल गई. गनीमत रही कि स्लीपर बस में सवार सभी यात्रियों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
जयपुर से सांगरिया जा रही थी बस
हादसे के बारे में पल्लू थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि क्षेत्र में पल्लू और पूरबसर के बीच मेगा हाईवे पर मेट्रो ट्रैवल्स की स्लीपर बस जयपुर से सांगरिया यात्रियों को लेकर जा रही थी. जहां अचानक स्लीपर बस में आग लग गई.और देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया जिससे पूरी बस जलने लगी.
रात में अचानक लगी थी आग
घटना की सूचना पाकर पल्लू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. नोहर और हनुमानगढ़ से दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया, जिन्होंने आकर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी. फिलहाल पल्लू थाना पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है.
बस में सवार यात्रियों ने उठता हुआ देखा था धुआं
पल्लू थाना प्रभारी ने बताया कि घटना सुबह करीब साढ़े तीन बजे की है, जब बस में सवार यात्रियों ने धुआं उठता देखा. उन्होंने तुरंत बस चालक को इसकी सूचना दी. जिसके बाद कंडक्टर और ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए तुरंत बस को सड़क किनारे खड़ा कर दिया। और समय रहते सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. जिससे बड़ी जनहानि टल गई.
चंद मिनटों में बस हुई स्वाहा
पुलिस ने आगे बताया कि बस में लगी आग इतनी भीषण थी कि चंद मिनटों में ही बस के साथ यात्रियों का सारा सामान जलकर राख हो गया. हादसे के वक्त बस में 24 से ज्यादा यात्री सवार थे। अगर यात्री समय रहते बस से नहीं उतरते तो बड़ी जनहानि हो सकती थी. प्रथम दृष्टया तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: J D Vance wife Usha: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की पत्नी उषा वेंस का इंडिया कनेक्शन - 10 बातें