स्कूल से लौट रहे भाई-बहन को सफारी कार ने कुचला, सड़क किनारे दोनों कर रहे थे चाचा का इंतजार

Dholpur Accident News: स्कूल से वापस लौट रहे 2 भाई-बहन को सफारी गाड़ी ने कुचल दिया, इनकी मौत हो जाने से परिजनों में मातम छा गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धौलपुर एक्सीडेंट में चचेरे भाई-बहन की मौत

Rajasthan Accident News: राजस्थान में स्कूल गए 2 बच्चों को शायद यह नहीं पता था कि वह वापस लौटकर कभी नहीं आ पाएंगे. यह दर्दनाक हादसा राजाखेड़ा थाना इलाके से सामने आया. जहां सोमवार को धौलपुर सड़क मार्ग स्थित टिकापुरा स्कूल के पास सड़क किनारे खड़े चचेरे भाई-बहन को तेज रफ्तार सफारी चालक ने रौंद दिया. इस दुर्घटना में दोनों की मौके पर ही कुचलकर मौत हो गई. आरोपी चालक मौके से फरार हो गया.

बाइक के पास खड़े थे बच्चे, सफारी ने रौंदा

घटना को लेकर मृतक बच्चों के चाचा बालकिशन निवासी खुडिला ने बताया कि 10 बर्षीय भतीजे देवा और 17 वर्षीय भतीजी शिवानी को स्कूल की छुट्टी होने पर बाइक से लेने गया था. स्कूल से निकलते ही दोनों बच्चों को सड़क किनारे खड़ा कर लघु शंका के लिए चला गया था. दोनों बच्चे बाइक के पास खड़े थे. इसी दौरान राजाखेड़ा कस्बे की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही सफारी गाड़ी ने दोनों बच्चों को रौंद दिया. बच्चों को टक्कर मारता हुआ आरोपी चालक मौके से फरार हो गया.

खून से लथपथ अवस्था में पहुंचाया गया अस्पताल

घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना राजाखेड़ा थाना पुलिस को दी गई. दोनों बच्चों को खून से लथपथ अवस्था में पुलिस ने राजाखेड़ा सरकारी अस्पताल पहुंचाया. लेकिन दोनों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. चचेरे भाई-बहन की मौत हो जाने से परिजनों में मातम छा गया.

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

एएसआई वीरेंद्र सिंह ने बताया सफारी गाड़ी की टक्कर से चचेरे भाई बहन की मौत हुई है. आरोपी चालक दुर्घटना को अंजाम देकर फरार हो गया है. पुलिस द्वारा आरोपी को पकड़ने के लिए नाकाबंदी भी कराई थी, लेकिन आरोपी का सुराग नहीं लग सका है.

Advertisement

उन्होंने बताया पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी की पहचान आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो के माध्यम से सुनिश्चित की जा रही है. आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी. दोनों डेड बॉडी का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द कर दिया है.

ये भी पढ़ें- हाईवे पर गौवंश बचाने के चक्कर में स्लीपर कोच बस पलटी, 55 यात्री थे सवार

Topics mentioned in this article