विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2025

हाईवे पर गौवंश बचाने के चक्कर में स्लीपर कोच बस पलटी, 55 यात्री थे सवार

Bharatpur Bus Overturned: राजस्थान में देर रात एक हादसे की खबर आई. जहां गौवंश को बचाने के चक्कर में 55 यात्रियों से भरी एक बस हाईवे पर पलट गई.

हाईवे पर गौवंश बचाने के चक्कर में स्लीपर कोच बस पलटी, 55 यात्री थे सवार
भरतपुर हाईवे पर बस का एक्सीडेंट

Bharatpur Highway Accident: हाईवे पर जानवरों के आने से भीषण दुर्घटना होने की संभावना बहुत बढ़ जाती है. ऐसा ही एक मामला राजस्थान से सामने आया. जहां हाईवे पर रफ्तार में जा रही बस के बीच में गोवंश आ गएं. उन्हे बचाने के चक्कर में यात्रियों से भरी बस पलट गई. यह घटना  भरतपुर जिले के भुसावर क्षेत्र के पास एक स्लीपर कोच बस के साथ हुई. घटना में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घटना के बाद आगरा जयपुर नेशनल हाईवे पर जाम लग गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया. साथ हीं घायलों को भी एंबुलेंस की मदद से दौसा जिले के महुआ अस्पताल पहुंचाया गया.

खाटूश्यामजी से कानपुर जा रही थी स्लीपर बस 

भुसावर थाने के कांस्टेबल अरविंद ने बताया की घटना करीब रात 8 बजे के आस-पास की है. खाटूश्यामजी से कानपुर जा रही स्लीपर कोच बस में 55 सवारियां सवार थी. छोंकरवाड़ा के पेट्रोल पंप के पास बस के सामने अचानक गौ वंश आ गया जिसे बचाने के चक्कर में बस डिवाइडर पर चढ़ गई और पलट गई. हादसे में एक गौ वंश की मौत हो गई है.

हादसे में 5 लोग हुए घायल

घटना की सूचना मिलते ही तुरंत थाने का जाब्ता मौके पर पहुंचा और सभी घायलों को बस से निकालकर महुआ अस्पताल पहुंचाया गया. घटना में 5 लोग घायल हुए हैं जबकि बाकी सभी लोग सुरक्षित हैं.

ये भी पढ़ें- ट्रक लेकर मंडी आते-जाते मिला कमाई का ट्रिक, ड्राइवरी छोड़ शुरू की खेती, आज लाखों की कर रहा कमाई

Kota Suicide: 'पता नहीं आत्महत्या क्यों करते हैं... मैं तो ऐसा कभी ना करूं' कहती थी अफ़्शा, फिर क्यों किया सुसाइड?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close