Kota Suicide News: राजस्थान का कोटा कोचिंग हब के नाम से अपनी देश में एक अलग पहचान रखता हैं, लेकिन इन दिनों यहां कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड के मामले ने महौल को खराब कर दिया है. इसको लेकर प्रशासन लागातार एक्टिव मोड में भी दिखाई देता है, लेकिन कुछ हॉस्टल या पीजी संचालक प्रशासन के नियमों का पालन भी नहीं करते हैं. इस साल का छठवां मामला सामने आने के बाद इलाके में एक बार फिर मायूसी छा गई. जब बुधवार को 2 स्टूडेंट्स ने सुसाइड कर लिया, जिसमें एक छात्र और एक छात्रा शामिल है.
छात्रा की मां ने बताया कि आफ्शा शेख ने सुसाइड से एक रात पहले अपनी मां से बातचीत की थी. आफ्शा ने अपनी मां से कहा था कि 'पता नहीं सब आत्महत्या क्यों करते हैं... मैं तो ऐसा कभी ना करूं'. इसके बावजूद आफ्शा ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
'पता नहीं आत्महत्या क्यों करते हैं... मैं तो ऐसा कभी ना करूं'
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) January 23, 2025
राजस्थान के कोटा में कल आत्महत्या करने वाली छात्रा अफ़्शा ने सुसाइड से एक रात पहले अपनी मां से कही थी ये बात. मां को सुनिए..#Rajasthan । #Kota pic.twitter.com/7nNmms00dX
गुजरात की आफ्शा और असम के पराग ने किया सुसाइड
राजस्थान में प्रशासन के तमाम कोशिशों के बावजूद 1 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक 6 स्टूडेंट्स ने सुसाइड कर लिया. 22 जनवरी को कोटा के जवाहर नगर थाना इलाके से 18 साल के छात्र पराग ने सुसाइड कर लिया. पराग असम के रहने वाले थे और कोटा में रहकर जईई मेन्स की तैयारी कर रहे थे. वहीं गुजरात के अहमदाबाद की रहने वाली आफ्शा 6 महीने पहले कोटा आकर नीट की तैयारी कर रही थी. और इस दौरान उन्होंने पंखे से लटकर सुसाइड कर लिया.
23 दिन में छठवां सुसाइड का मामला
कोटा में 8 जनवरी को पहला सुसाइड का मामला सामने आया था, जिसे हरियाणा के रहने वाले नीरज ने सुसाइड किया था. MP के गुना के रहने वाले छात्र अभिषेक लोधा ने 9 जनवरी को सुसाइड किया था. ओडिशा के छात्र अभिजीत गिरी ने 15 जनवरी को सुसाइड कर लिया था. राजस्थान के बूंदी के रहने वाले छात्र मनन जैन ने 18 जनवरी को सुसाइड कर लिया था. पांचवा और छठवा सुसाइड का मामला गुजरात की अफ्शा शेख और असम के पराग का सामने आया है.
ये भी पढ़ें- Kota Suicide: कोटा में फिर एक और छात्र ने किया सुसाइड, दिन का दूसरा तो इस महीने का छठा मामला