धौलपुर में अवैध कब्जे पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया

प्रशासन ने अतिक्रमण वाले क्षेत्रों की पहले ही पहचान कर ली थी और संबंधित लोगों को नोटिस भी जारी किए गए थे. जब लोगों ने खुद अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चला दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: धौलपुर में नगर परिषद और प्रशासन द्वारा शहर में अतिक्रमण के खिलाफ व्यापक अभियान जारी है. शनिवार दोपहर के बाद प्रशासन ने एक बार फिर अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की है. अतिक्रमण हटाने से पहले नगर परिषद ने लोगों से पहले ही अवैध कब्जे को स्वैच्छा से हटाने को कहा था. हालांकि, जब लोगों ने अवैध कब्जे को नहीं हटाया तो बुलडोजर चलाकर राजाखेड़ा बाईपास और आसपास के क्षेत्रों से अतिक्रमण करके किए गए निर्माण कार्य को हटा दिया गया. 

अवैध कब्जे से लगता था जाम

नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा ने बताया कि शहर के प्रमुख बाजारों और सड़क मार्गों पर लोगों ने अवैध रूप से कब्जा जमा लिया था. नाले-नालियों पर स्थाई निर्माण कर लिए गए थे, जिससे यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही थी और जाम की स्थिति बन रही थी. इसको लेकर नागरिकों द्वारा नगर परिषद और जिला प्रशासन से लगातार शिकायतें मिल रही थीं.

Advertisement

शहर को सुव्यवस्थित करने और जाम की समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर के निर्देश पर यह कार्रवाई की जा रही है. शनिवार को राजाखेड़ा बाईपास पर बुलडोजर की मदद से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. हालांकि, कुछ लोगों ने विरोध भी जताया, लेकिन समझाइश के बाद मामला शांत हो गया.

Advertisement

स्वैच्छा से अतिक्रमण खाली करने की अपील

आयुक्त शर्मा ने बताया कि प्रशासन ने अतिक्रमण वाले क्षेत्रों की पहले ही पहचान कर ली थी और संबंधित लोगों को नोटिस भी जारी किए गए थे. बावजूद इसके, जब अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो प्रशासन को मजबूरन यह कार्रवाई करनी पड़ी. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह अभियान पूरे शहर में जारी रहेगा और धौलपुर को अतिक्रमण मुक्त बनाया जाएगा. नगर परिषद ने नागरिकों से अपील की है कि वे स्वेच्छा से अपने अवैध कब्जे हटा लें, अन्यथा प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- 

470 साल पुराने गांव में अचानक क्यों पसरा सन्नाटा, घर छोड़कर खेतों में आए लोग; जाने क्या है पूरा मामला

Rajasthan: तेजाजी की प्रतिमा तोड़े जाने से जयपुर में बढ़ा तनाव, लाठीचार्ज के बाद बेनीवाल-गहलोत ने CM को घेरा