Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर में मंगलवार (22 अप्रैल) को पुलिस ने कई होटल में छापेमारी की है. इस दौरान अवैध व अनैतिक कामों में शामिल 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा कार्रवाई के दौरान युवतियों से पूछताछ करके वार्निंग देकर छोड़ दिया गया. जानकारी के मुताबिक, धौलपुर स्थित होटल में मध्य प्रदैश और यूपी के आसपास युवक-युवतियां मौज मस्ती करने आते हैं. पुलिस ने कहा कि इन होटल में अवैध और अनैतिक गतिविधियों पर पूरी तरह से लगाम लगाया जाएगा.
इन होटलों पर पुलिस की कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, काफी समय से शहर के होटल, लॉज और ढाबों पर अवैध व अनैतिक कार्य की सूचना पुलिस को मिल रही थी. मामले की गंभीरता को देख पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इसके बाद धौलपुर के होटल आशीर्वाद, होटल इंपिरियल, अमन लॉज, गंगा होटल, कमल होटल, सरपंच ढाबा और होटल द पार्क में भारी पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई.
कुछ युवतियों को भी पुलिस ने पकड़ा
सीओ सिटी मुनेश कुमार मीणा ने बताया कि कार्रवाई के दौरान अवैध गतिविधि में पाए जाने पर 40 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है. इस दौरान पुलिस ने कुछ युवतियों को भी पकड़ा था, लेकिन वार्निंग देकर छोड़ दिया गया.
यूपी और एमपी से आते युवक-युवतियां
शहर के अलग-अलग होटल, लॉज और ढाबों पर कार्रवाई से हड़कंप मच गया. फैमिली के साथ होटल पर खाना खाने पहुंचे लोगों में भी अफरा तफरी मच गई. बता दें कि धौलपुर शहर के होटल और लॉज में शहर कस्बों के युवक युवती अधिकांश पहुंचते हैं. इसके अलावा मध्य प्रदेश के मुरैना और उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के आसपास के युवक और युवतियां मौज मस्ती करने पहुंचते हैं. पुलिस अधीक्षक को इस मामले की शिकायत मिल रही थी.
यह भी पढे़ं-