विज्ञापन

बेटी से भी करवाना चाहते थे देह व्यापार तो मां पहुंच गई कलेक्टर सौम्या झा के पास, बताया कैसे पीढ़ियों से चल रहा है रैकेट

Rajasthan: पीड़िता की मां को भी बचपन में देहव्यापार में धकेल दिया गया था और अब यह गिरोह उसकी बेटी को भी शिकार बनाना चाहता है. लेकिन जब यह बात पीड़िता की मां को पता चली तो वह प्रशासन से गुहार लगाने पहुंची.

बेटी से भी करवाना चाहते थे देह व्यापार तो मां पहुंच गई कलेक्टर सौम्या झा के पास, बताया कैसे पीढ़ियों से चल रहा है रैकेट

Prostitution racket in Tonk: टोंक जिले में नेशनल हाइवे से लेकर कई बस्तियों में देहव्यापार का गोरखधंधा किसी से छिपा नही है. यहां कई बस्तियों में नाबालिग लड़कियों को जिस्मफरोशी के धंधे में धकेल दिया जाता है. ऐसी ही एक पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक के सामने पेश होकर जिंदगी बचाने की गुहार लगाई. डिग्गी थाना क्षेत्र के जयसिंहपुरा की रहने वाली यह लड़की अपनी मां के साथ एसपी ऑफिस पहुंची. दरअसल, पीड़िता की मां को भी बचपन में देहव्यापार में धकेल दिया गया था और अब यह गिरोह उसकी बेटी को भी शिकार बनाना चाहता है. लेकिन जब यह बात पीड़िता की मां को पता चली तो वह एसपी व कलेक्टर से अपनी बेटी के लिए न्याय की गुहार लगाने चली गई. 

10 वर्षीय बेटी को महिला से रखा जा रहा था अलग 

इन इलाकों में लड़कियों को खरीदा जाता है और इस धंधे में धकेल दिया जाता है. महिला की शिकायत के मुताबिक, उसकी 10 वर्षीय बेटी को उससे अलग रखा गया और अब देह व्यापार में धकेला जा रहा है. अब यह मामला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान और कलेक्टर डॉ. सौम्या झा के सामने पहुंचा. इस मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाही की मांग उठाई जा रही है. 

खुलेआम चल रहा है दलाल से लेकर खरीददार तक का पूरा नेटवर्क

महिला ने बताया कि जयसिंहपुरा में रहने वाली सूरिया व हेमलता उसे बचपन में कहीं से खरीदकर लाए थे व उसके बाद उसे देह व्यापार में धकेल दिया गया. सूरिया और हेमलता के लिए हरगोविंद दलाली करता है. वही उनके कहने पर ग्राहक लाया करता था. पीड़िता ने दो अन्य दलालों हर्ष व टोनी का नाम भी उजागर किया. जब वह मना करती थी उसे यातना दी जाती थी. 

यही नहीं, महिला को इस काम के लिए मजबूर करने के लिए कई उपाय किए गए. उस पर दवाब बनाने के लिए बेटी को अलग रखा जाता था. लेकिन जब उसकी बेटी को देहव्यापार में उतारने की तैयारी हुई तो वह जयसिंहपुरा से भाग निकली और अपनी बेटी को लेकर भीलवाड़ा जिले के पंढेर पहुंच गई. 

सूरिया और हेमलता के लिए हरगोविंद दलाली करता है. वही उनके कहने पर ग्राहक लाया करता था. पीड़िता ने दो अन्य दलालों हर्ष व टोनी का नाम भी उजागर किया.

आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज

पीड़िता की मदद के लिए सामाजिक संस्था भी आगे आई. इस मामले में समाजसेवी ग्यारसी लाल गोगावत ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है. एएसपी बृजेंद्र सिंह भाटी ने कहा कि पीड़िता से पूरे प्रकरण की जानकारी मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. उनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच कराई जाएगी.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close