Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. बाड़ी कोतवाली थाना इलाके में एनएच 11 बी स्थिति बबलू होटल के पास 6 नवंबर 2025 को दोपहर के समय ट्रक की टक्कर से घायल हुए पति-पत्नी की जिला अस्पताल से ग्वालियर उच्च उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. इस घटना से परिजनों में हाहाकार मच गया. स्थानीय पुलिस ने दंपति के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
नित्यक्रिया के लिए रुके थे दंपति
जानकारी के मुताबिक, आंगई थाना इलाके के फागुने का पुरा गांव निवासी 50 वर्षीय रामबरन पुत्र रामजी लाल अपनी पत्नी 47 वर्षीय मंतोष को बाइक पर बिठा कर बाड़ी शहर से अपने गांव जा रहा था. बबलू होटल के पास पति बाइक को सड़क किनारे खड़ा कर नित्य क्रिया के लिए जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने हाईवे किनारे खड़े पति-पत्नी को रौंद दिया.
इस दर्दनाक हादसे में पति पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने परिजनों को सूचित कर घायल दंपति को बाड़ी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया, लेकिन नाजुक हालत होने की वजह से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. दो दिन तक जिला अस्पताल में पति-पत्नी का उपचार किया गया, लेकिन सेहत में सुधार नहीं होने पर जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया.
ग्वालियर ले जाते समय रास्ते में मौत
परिजन पति पत्नी को उपचार कराने मध्य प्रदेश के नजदीकी शहर ग्वालियर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में पहले पति ने दम तोड़ दिया. इसके 20 मिनट बाद पत्नी की भी सांसें थम गई. दंपति की मौत हो जाने से परिजनों में मातम पसर गया. परिजन दोनों डेड बॉडी को लेकर बाड़ी पहुंच गए.
कोतवाली पुलिस ने पति-पत्नी के शवों के पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द कर दिए हैं. थाना प्रभारी अमित कुमार शर्मा ने बताया कि 6 नवंबर को ट्रक की टक्कर से घायल हुए पति-पत्नी की शनिवार को ग्वालियर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.
यह भी पढे़ं-
राजस्थान में फिर बरपा डंपर का कहर, जोरदार टक्कर से सड़क पर ही हो गई मां-बेटे की मौत