Rajasthan News: राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्गों पर मौत का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा. हाल ही में जयपुर में एक डंपर ने कई लोगों कि जिंदगी छिन ली. वहीं अब प्रदेश धौलपुर जिले में भी मनिया थाना क्षेत्र में एक डंपर चालक की लापरवाही ने एक परिवार को हमेशा के लिए बर्बाद कर दिया. आगरा की ओर से दौड़ते डंपर ने बाइक सवार मामा भांजी को कुचल दिया. भांजी और उसकी नन्ही बेटी की सांसें उसी पल थम गईं. मामा गंभीर रूप से जख्मी है. जयपुर की ताजा घटना के जख्म अभी हरे हैं कि धौलपुर ने फिर सिर हिला दिया. क्या ये हादसे हमें सबक नहीं सिखाएंगे?
तेज रफ्तार ने छीनी दो मासूम जिंदगियां
बुधवार दोपहर को आगरा-मुंबई राजमार्ग पर मनिया पुलिस थाने के ठीक सामने भयानक हादसा हो गया. मुरैना जिले के हीरापुर गांव के मनोज सिंह अपने जीजा के घर से भांजी लाडो और उसकी ढाई साल की नन्ही बेटी को लेकर बाइक पर लौट रहे थे. लाडो महज 22 साल की थी. पति राजा के साथ आगरा जिले के बेरहू गांव में रहने वाली लाडो परिवार के साथ खुशहाल पल बिता रही थी. लेकिन पीछे से आते डंपर ने सब कुछ उजाड़ दिया. चालक की तेज रफ्तार ने बाइक को जोरदार ठोकर मार दी. लाडो और उसकी बेटी मौके पर ही कुचलकर दम तोड़ दिया.
घटना के बाद फरार चालक
हादसे की खबर फैलते ही मनिया कस्बे में सन्नाटा पसर गया. स्थानीय लोग दौड़े चले आए. लेकिन तब तक डंपर चालक गायब हो चुका था. गुस्से में ग्रामीणों ने राजमार्ग जाम करने की कोशिश की. पुलिस फोर्स ने हालात संभाले. मनोज को खून से लथपथ देखकर सबके रोंगटे खड़े हो गए. उन्हें तुरंत नाजुक हालत में जिला अस्पताल भेजा गया. वहां मेल सर्जिकल वार्ड में डॉक्टर जीवन की जंग लड़वा रहे हैं. लाडो और बच्ची के शवों को पुलिस ने कब्जे में लिया. इन्हें मनिया सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है. पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा. परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.
सीसीटीवी से पकड़ने की कोशिश
मनिया थाने के सहायक उपनिरीक्षक मोहनलाल मीणा ने बताया कि डंपर चालक के खिलाफ हत्या और लापरवाही का मुकदमा दर्ज होगा. फरार आरोपी की तलाश तेज है. हाईवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. गवाहों से पूछताछ चल रही है. मीणा बोले डंपर की रफ्तार ही हादसे का मुख्य कारण लगता है. पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी.
यह भी पढ़ें- जयपुर डंपर कांड में राज्य सरकार ने नहीं किया मुआवजे का ऐलान, परिजन दे रहे धरना... 10 लाख रुपये की मांग