राजस्थान: कमरे में फंदे से लटके मिले बेटे-बहू, बुजुर्ग मां ने खिड़की से देखा तो उड़ गए होश

काफी देर तक जब पति-पत्नी कमरे से बाहर नहीं निकले तो बुजुर्ग मां ने आवाज़ लगाई, लेकिन अंदर से जवाब न मिलने पर मां ने खिड़की से झांक कर कमरे में देखा तो उनके होश उड़ गए. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कमरे में फंदे से लटके मिले बेटे-बहू

Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर में मंगलवार को एक दंपति ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना से गांव में हड़कंप मच गया. दंपति के आत्महत्या की सूचना पर पुलिस आई और मौका मुआयना करके शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवाया. उधर बेटे और बहू की मौत के बाद अब घर में अकेले बुजुर्ग मां रह गई है. पति-पत्नी के आत्महत्या के कारण का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. 

मंगलवार को लगाई फांसी

पुलिस के मुताबिक, बसेड़ी क्षेत्र के हीरापुरा गांव में पति सत्यवीर और उसकी पत्नी निशा की लाश मंगलवार को कमरे में फांसी के फंदे पर झूल रही थी. काफी देर तक जब पति-पत्नी कमरे से बाहर नहीं निकले तो बुजुर्ग मां ने आवाज़ लगाई, लेकिन अंदर से जवाब न मिलने पर मां ने खिड़की से झांक कर कमरे में देखा तो उनके होश उड़ गए. 

कमरे में बेटे और बहू का शव फांसी के फंदे लटका नजर आया, जिसे देखकर मां के पैरों तले जमीन खिसक गई. इसके बाद मां चीखते चिल्लाते आसपास के लोगों को बताया. जिससे मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों ने इस घटना से पुलिस को सूचना दी.

साड़ी के फंदे से लटके मिले दोनों

बसेड़ी थाना प्रभारी बृजेश कुमार पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का बारीकी से मौका मुआयना किया. थाना प्रभारी ने बताया कि घर में पति-पत्नी के शव साड़ी के एक ही फंदे से लटके हुए मिले हैं. पुलिस ने फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) टीम को भी मौके पर बुलाया. मौके से साक्ष्य के नमूने एकत्रित किए हैं.

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

Rajasthan: प्रेम-प्रसंग... शारीरिक संबंध का दबाव, जीजा-साली ने युवक की हत्या कर जलाई लाश

Rajasthan: छोटे भाइयों ने बड़े भाई को कुल्हाड़ी से काटा, पत्नियां बोलीं- पादरी के पास जबरन ले जा रहे थे देवर; पुलिस ने क्या कहा?