Dholpur: कुएं की मरम्मत के दौरान हादसा, मलवे में फंसे मजदूर तो ग्रामीणों ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

Rajasthan News: हादसे में घायल चारों श्रमिकों को ग्रामीणों ने बाहर निकाला और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Dholpur News: धौलपुर में घाट पर काम करने के दौरान हादसे में 4 मजदूर मलवे में दब गए. इन श्रमिकों को ग्रामीणों ने बाहर निकाला और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव भेंसेना में रविवार, 17 नवंबर की सुबह कुएं की मरम्मत का काम हो रहा था. कुआं के भीतर भीतर सीमेंट भरने का काम 2 मजदूरों के जिम्मे था, जबकि दो मजदूर मलवे की सफाई कर रहे थे. इसी दौरान कुएं का घाट भरभरा कर ढह गया. मलवे में मजदूरों के दबने के बाद चीख-पुकार मच गई, जिसके चलते ग्रामीणों की भारी भीड़ पहुंच गई. ग्रामीणों ने ही रेस्क्यू ऑपरेशन कर घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया.

कुआं जर्जर होने के चलते हादसा

स्थानीय भेंसेना ग्राम पंचायत के यादव सिंह लोधी ने बताया रविवार सुबह मेघ सिंह पुत्र मनीराम लोधी कुएं की मरम्मत करवा रहा था. कुआं जर्जर होने के चलते यह हादसा हुआ. उसके अंदर सीमेंट के फर्मा फसाने का काम मजदूरों द्वारा किया जा रहा था। कुए के अंदर से दो मजदूर मलवे की सफाई कर रहे थे. वही, कुएं के घाट के ऊपर खड़े चार मजदूर मलबे को ऊपर खींच रहे थे. इसी दौरान अचानक कुएं का ऊपरी घाट भरभरा कर ढह गया. मलवे में दबने से मबसिया (55), सतीश (25), सतीश (19) और मेघ सिंह (60) दब गए. गनीमत यह रही कि अन्य 2 मजदूर मलवे में नहीं दबे.

Advertisement

हादसे की वजह पुलिस कर रही जांच

घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर सैकड़ो की तादाद में ग्रामीण इकठ्ठा हो गए. करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने मलबे से चारों मजदूरों को रेस्क्यू कर लिया. निजी वाहनों द्वारा घायलों को जिला अस्पताल तक ले गए. घटना की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी प्रवेंद्र कुमार रावत ने बताया कि पुलिस ने पहुंचकर मौका मुआयना किया है. हादसे के कारणों की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः नरेश मीणा ही नहीं, राजस्थान के ये नेता भी अधिकारियों को जड़ चुके थप्पड़, देवी सिंह भाटी को गंवाना पड़ा था मंत्री पद

Advertisement

Topics mentioned in this article