Dholpur News: बाल सुधार गृह से फारार हुए 5 बाल अपराधी, खिड़की तोड़कर बाहर भागने की थी कोशिश

Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिला मुख्यालय स्थित राजकीय बाल सुधार गृह से रात करीब दो बजे पांच बाल अपराधी छत की खिड़की तोड़कर भाग निकले. इसके चलते पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी कर उन्हें पकड़ लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Dholpur News

Dholpur News: राजस्थान के धौलपुर जिला मुख्यालय स्थित राजकीय बाल सुधार गृह से 31 दिसंबर की देर रात पांच बाल अपराधियों के भागने की खबर है. बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है. पूछताछ के बाद उन्हें वापस बाल सुधार गृह लाया जाएगा.

5 बाल अपराधियों हुए फरार

जानकारी के अनुसार जिले के अलग-अलग थानों की पुलिस ने विभिन्न आपराधिक मामलों में 5 बाल अपराधियों को हिरासत में लेकर राजकीय बाल सुधार गृह में दाखिल कराया था. देर रात करीब 2 बजे ये पांचों बाल सुधार गृह की छत की खिड़की तोड़कर फरार हो गए. सुबह जब सुधार गृह के गार्ड ने सभी की तलाशी ली तो उन्हें इनके गायब होने का शक हुआ. जिसके बाद पुलिस को सभी बाल अपराधियों के भागने की सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया.

छत की खिड़की तोड़क हुए थे फरार

 किशोर अपराधियों के भागने की खबर मिलते ही कंट्रोल रूम को सूचना दी गई और सभी थाना क्षेत्रों में नाकाबंदी शुरू कर दी गई. पुलिस ने जाल बिछाकर सभी को हिरासत में ले लिया. काउंसलिंग के बाद उन्हें किशोर न्याय गृह में भर्ती कराया जाएगा. घटना के संबंध में किशोर न्याय गृह के संयुक्त निदेशक विष्णु दत्त ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. सुरक्षा गार्डों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच की जा रही है.

सुरक्षा पर उठा सवालिया निशान

यह पहली बार नहीं है जब बाल सुधार गृह से बाल अपराधियों के भागने का मामला दर्ज हुआ है. पहले भी ऐसी घटनाएं होती रही हैं. पूरे मामले में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि, घटना के बाद कार्रवाई की जाती है. लेकिन ऐसी घटनाओं को रोकने में बाल सुधार गृह की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: IAS Tina Dabi: नए साल में टीना डाबी को मिली 'डबल खुशखबरी', भजनलाल सरकार से मिला प्रमोशन का तोहफा

Advertisement
Topics mentioned in this article