धौलपुर में बजरी माफियाओं की सड़कों पर दिखी दबंगई, 7 साल की मासूम को रौंद कर हुए फरार

Rajasthan Crime News: धौलपुर जिले के निहालगंज थाना क्षेत्र की अंबेडकर कॉलोनी में बजरी माफियाओं की तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली का कहर देखने को मिला. जिसके बाद इलाके में ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Dholpur News

Dholpur News: राजस्थान के धौलपुर जिले में बजरी माफियाओं (Gravel Mafia) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इन माफियाओं की दबंगई आम लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ रही है. ताजा मामला रविवार सुबह निहालगंज थाना इलाके की अंबेडकर कॉलोनी का है. यहां रेत उतारकर लौट रहे बजरी माफियाओं की तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने 7 साल की बच्ची को रौंद दिया. इसके बाद बजरी माफियाओं ने दो बाइकों को टक्कर मारकर मौके से फरार हो गए. कॉलोनी के लोगों ने ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. घायल बच्ची की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

 7 साल की मासूम को रौंदा

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह बजरी माफिया अंबेडकर कॉलोनी में रेत उतारकर लौट रहे थे. बजरी माफिया ने घर के सामने खेल रही 7 साल की मासूम बच्ची पूर्णिमा को तेज रफ्तार ट्रैक्टर से कुचल दिया और आगे बढ़ गया. इसके बाद तेज रफ्तार में ट्रैक्टर चलाते हुए कॉलोनी में एक और घर के सामने खड़ी दो बाइकों को टक्कर मार दी. अचानक हुई इस घटना से कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई.

Advertisement

ट्रैक्टर से कूदकर भागने में कामयाब हुए आरोपी

कॉलोनी के लोगों ने लामबंद होकर ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ लिया. लेकिन दोनों बजरी माफिया ट्रैक्टर से कूदकर भागने में कामयाब हो गए. इसके बाद लोगों ने स्थानीय निहालगंज थाना पुलिस को मामले की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली और दोनों बाइक को जब्त कर लिया.और घायल बालिका पूर्णिमा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचकर बालिका के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है. घटना के संबंध में एएसआई बहादुर सिंह ने बताया कि परिजनों की मौजूदगी में  बच्ची का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा. साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Advertisement

पुलिस ने कराई नाकाबंदी, नहीं लगा सुराग

घटना के बाद पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी करवाई. लेकिन आरोपी बजरी माफिया का अभी तक पता नहीं चल पाया है. थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया गया है.पुलिस आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

नहीं थम रहा बजरी परिवहन

सुप्रीम कोर्ट के जरिए प्रतिबंधित चंबल बजरी को रोकने में जिला पुलिस नाकाम साबित हो रही है. हालांकि पुलिस की ओर से समय-समय पर कार्रवाई की जाती है, लेकिन बजरी परिवहन पर पूरी तरह से अंकुश लगाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रहा है. बजरी माफियाओं के कहर के चलते जिले में कई लोग हादसों का शिकार हो चुके हैं. धौलपुर जिले में बजरी परिवहन संगठित अपराध का रूप लेता जा रहा है.

यह भी पढ़ें: रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघ T 2312 की मौत, गोघाटी में मिला शव