आबादी वाले क्षेत्र में घुसा डायनासोर जैसा दिखने वाला अनोखा जानवर, ग्रामीणों में हड़कंप

धौलपुर में एक अनोखे जानवर को देखकर पूरे गांव में हड़कंप मच गई. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो उसने इसका खुलासा किया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भीड़भाड़ वाले इलाके में घुसा पैंगोलिन

Rajasthan News: धौलपुर जिले के सैपऊ उपखंड के गांव नुनेहरा में शुक्रवार को डायनासोर जैसा दिखने वाला एक दुर्लभ जानवर दिखाई देने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. विचित्र जानवर घरों के पास टहल रहा था, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई. जानवर को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ भी लग गई. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम गांव पहुंची और इसको पैंगोलिन जानवर होने की सूचना दी. इसके बाद वन विभाग की टीम ने जंगली जानवर पैंगोलिन का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित केशरबाग सेंचुरी में छोड़ दिया हैं.

विलुप्ति के कागार पर ये जानवर

बता दें कि पैंगोलिन दुर्लभ प्रजाति का एक स्तनधारी प्राणी है. इसके शरीर पर केराटिन के बने शल्कनुमा संरचना होती है. जिससे यह अन्य प्राणियों से अपनी रक्षा करता है. यह अफ्रीका और एशिया में प्राकृतिक रूप से पाया जाता है. इसके मांस का व्यापार होने के कारण पैंगोलिन की सभी जातियां अब संकट में हैं, इन पर विलुप्ति का खतरा मंडरा रहा है.

80 के दशक में यह चींटीखोर रेगिस्तानी इलाकों के अलावा देश के लगभग हर भौगोलिक क्षेत्रों में दिखाई देता था. दूर से देखने पर यह छोटा डायनासोर जैसा प्रतीत होता है. पैंगोलिन बहुत ही शर्मीला और सीधा किस्म का जानवर है. यह चींटी, कीड़े और दीमक खाकर अपना पेट भरता है.

ग्रामीणों में मच गया हड़कंप 

दुर्लभ जानवर देखने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. आबादी में घुसने पर ग्रामीणों में और अधिक दहशत फैल गई. लोगों ने घरों के दरवाजे तक बंद कर लिए. लेकिन वन विभाग ने सुरक्षित दुर्लभ जानवर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- कीटनाशक दवाइयों के बढ़ते दाम से किसान परेशान, खेती की लागत तो बढ़ रही लेकिन फसल की कीमत नहीं

'राजस्थान के कश्मीर' गोरम घाट के झरने में आया पानी, सबसे ऊंचा भील बेरी झरना भी लगा बहने, पर्यटकों का लगा तांता

Advertisement
Topics mentioned in this article