विज्ञापन

कीटनाशक दवाइयों के बढ़ते दाम से किसान परेशान, खेती की लागत तो बढ़ रही लेकिन फसल की कीमत नहीं

Pesticides Price Rising: जस्थान में किसान फसलों पर लगने वाले कीड़ों से परेशान हैं, उनका मानना है कि कीटनाशकों के बढ़ते दाम से किसानों के चिंता का विषय बने हुए हैं.  

कीटनाशक दवाइयों के बढ़ते दाम से किसान परेशान, खेती की लागत तो बढ़ रही लेकिन फसल की कीमत नहीं
meta AI (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Rajasthan News: राजस्थान के डीडवाना जिले में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है और खेतों में किसान फसलों की बुआई के साथ ही निराई, गुड़ाई के काम में व्यस्त हैं. लेकिन दूसरी ओर खेतों में खरपतवार का प्रकोप बढ़ गया है. इन दिनों खरीफ की फसलों में जंगली घास और चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार उग रहे हैं. किसान इसको लेकर काफी चिंतित नजर आ रहे हैं. किसानों को चिंता है कि खरपतवार को अगर समय पर काबू पाया गया तो फसलों में पैदावार कम होगी. वहीं इसे रोकने के लिए किसानों को आर्थिक बोझ उठाना पड़ रहा है.

दवाओं के दाम बढ़ने से परेशान है किसान 

खेतों में उगने वाली फसल को खरपतवार और कीटों से बचाने के लिए किसानों को समय-समय पर निराई, गुड़ाई और दवाओं का छिड़काव करना पड़ता हैं. कुछ किसान पारंपरिक तरीके से निराई गुड़ाई करके खरपतवार निकालते हैं. वहीं कुछ किसान ट्रैक्टर से दवाई छिड़कने का काम करते हैं. कुचामनसिटी के किसान परसराम बुगालिया का कहना है कि किसानों को बड़ी मात्रा में खरपतवार नाशक और कीटनाशक दवाएं खरीदनी पड़ती है. लेकिन हर साल दवाओं की कीमत बढ़ने से किसानों की चिंता बढ़ गई है.

खेती बन रही नुकसान का धंधा

खरपतवार नाशक दवा का प्रयोग करने से खेती की लागत बढ़ रही है. वहीं कीटनाशक दवाओं के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं. इसका सीधा असर फसल की लागत मूल्य पर पड़ रहा है. किसानों का कहना है कि जिस तेजी से फसल का लागत मूल्य बढ़ रहा है. इसके विपरीत फसल के मूल्य में वृद्धि नहीं हो रही है. इसलिए खेती लाभ के बजाय नुकसान का धंधा बनता जा रहा है.

फसलों की बोवनी कर चुके किसानों के खेतों में खरीफ की फसल 20 से 25 दिनों की हो चुकी है. ऐसे में फसलों को बचाने के लिए किसानों ने खरपतवार नष्ट करना शुरू कर दिया है. इस मामले में कृषि विभाग के अधिकारियों ने भी किसानों को पारंपरिक तरीकों के अलावा वैज्ञानिक विधि से खरपतवार पर नियंत्रण का सुझाव दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- हरिद्वार से पिस्टल के साथ जोधपुर पहुंची किन्नर, एयरपोर्ट पर सामान की चेकिंग में पकड़ी गई, खुला बड़ा राज

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
सरकार इस काम के लिए देगी 1.40 करोड़ का अनुदान, 4 अक्तूबर तक कर सकते हैं आवेदन
कीटनाशक दवाइयों के बढ़ते दाम से किसान परेशान, खेती की लागत तो बढ़ रही लेकिन फसल की कीमत नहीं
Rajasthan CM Bhajanlal Sharma reached Jaipur party member given warm welcome in unique way at jaipur airport
Next Article
Rajasthan: जयपुर पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा, एयरपोर्ट पर अनोखे अंदाज में हुआ जोरदार स्वागत
Close