धौलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ट्रक में बूचड़खाने जा रहे 200 पशु पकड़े, 6 तस्कर भी गिरफ्तार

राजस्थान में धौलपुर जिले की पुलिस ने चंबल चेक पोस्ट पर 6 ट्रकों से 202 पशुओं को मुक्त कराया और 6 तस्करों को गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई पशु तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान का हिस्सा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धौलपुर में पुलिस 200 पशुओं को मुक्त करवाया है.

Rajasthan News: राजस्थान में धौलपुर जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चंबल चेक पोस्ट पर 6 ट्रकों को पकड़ा है. इस कार्रवाई में 202 जिंदा पशुओं को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया गया. साथ ही 6 तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया गया. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है.

मुखबिर की सूचना पर शुरू हुई कार्रवाई

कोतवाली थाना प्रभारी हरि नारायण मीणा ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से खबर मिली थी कि मध्य प्रदेश से पशु तस्कर कई ट्रकों में पशुओं को भरकर राजस्थान के रास्ते उत्तर प्रदेश के बूचड़खानों की ओर ले जा रहे हैं. इस सूचना के आधार पर पुलिस और डीएसटी टीम ने चंबल चेक पोस्ट पर नाकाबंदी की. नाकाबंदी के दौरान 6 ट्रकों को रोका गया, जिनमें पशुओं को अमानवीय तरीके से ठूंस-ठूंस कर भरा गया था.

इन तस्करों को किया गया गिरफ्तार

पुलिस ने मौके से 6 तस्करों को हिरासत में लिया. इनमें श्याम (32) पुत्र हाकिम (मदीना कॉलोनी, धौलपुर), इरफान (26) पुत्र नन्नू (सादाबाद, उत्तर प्रदेश), मकसूद (35) पुत्र सलीम (मदीना कॉलोनी, धौलपुर), सलीम (52) पुत्र समसुद्दीन (कागारोल, उत्तर प्रदेश), सलमान (28) पुत्र शकील (मुरैना, मध्य प्रदेश) और आकाश (27) पुत्र राम अवतार (मुरैना, मध्य प्रदेश) शामिल हैं.

पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज

थाना प्रभारी ने बताया कि तस्कर इन पशुओं को मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश के बूचड़खानों में ले जा रहे थे. सभी आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस पूछताछ में जुटी है और उम्मीद है कि इस मामले में तस्करी के बड़े रैकेट का खुलासा हो सकता है. धौलपुर पुलिस की इस कार्रवाई से पशु तस्करों में हड़कंप मच गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- RGHS योजना में फर्जीवाड़ा, अस्पताल के कंप्यूटर ऑपरेटर का खेल... सरकार को लगाया लाखों का चूना