
Rajasthan Weather: राजस्थान के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव के चलते किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है. धौलपुर समेत कुछ जिलों में ओलावृष्टि से रवि फसल बर्बाद हो गई. खेती को नुकसान पहुंचने के बाद किसानों की चिंता बढ़ गई हैं. वो अब सरकार से मुआवजे की उम्मीद लगाए बैठे हैं. धौलपुर जिले में शनिवार देर रात को जिले में ओलावृष्टि और बारिश हुई. इससे खेतों में खड़ी फसल पसर गई है. बुवाई से लेकर अभी तक सीजन की फसल काफी अच्छी रही थी. ऐसे में किसानों को काफी उम्मीद भी थी. लेकिन इस बेमौसम बारिश से रवि की सभी फसलों में 30 से लेकर 40 फीसदी तक नुकसान हुआ है.
नगदी फसलें चौपट, सरसो-गेहूं भी बर्बाद
किसानों के सामने परेशानी यह है कि फसल लगभग पक चुकी थी. लेकिन ओले गिरने से खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो गई हैं. किसान शमशेर खान ने बताया कि सरसों, गेहूं, आलू, चना और मटर आदि फसलों में नुकसान हुआ है. इसके अलावा टमाटर, मिर्च, धनिया और कद्दू जैसी नगदी फसलें भी नुकसान की चपेट में हैं.
किसानों के अरमानों पर फिर गया पानी
किसानों का कहना है, "कड़ी मेहनत और महंगे खाद-बीज डालकर फसल को पकने की स्थिति तक पहुंचाया था. लेकिन इस ओलावृष्टि ने अरमानों पर पानी फेर दिया है. अब सरकार ही अच्छा पैकेज देकर नुकसान की भरपाई कर सकती है."
सब्जी की फसलों में भी नुकसान
मौसम की मार झेलने वाले ऐसे ही किसान विनीत कुमार शर्मा ने बताया, "खेती-किसानी हर सीजन में किसानों के लिए घाटे का सौदा साबित हो रही है. पिछले साल खरीफ की फसल में भी भारी बारिश की वजह से नुकसान हुआ था. अब राहत की उम्मीद रवि फसल पर टिकी हुई थी, लेकिन शनिवार देर रात को आसमान से बरसी आफत ने परेशानी में डाल दिया."
यह भी पढ़ेंः बीकानेर में गोली मारकर हिरण की हत्या, जीप और थार में आए थे शिकारी