Dholpur Snake News: राजस्थान के धौलपुर के सरकारी स्कूल में सांप निकलने से हड़कंप मच गया, सांप को देखते ही बच्चे इधर इधर भागने लगे. यह नजारा देख स्कूल प्रशासन के हाथ पैर फूल गए. सांप काफी जहरीला था और वह स्कूल परिसर में लगे एक नीम के पेड़ के खोह में बैठा हुआ था. वहां वह एक तोते के अंडों को खाने की कोशिश कर रहा था.
तोते के अंडे खाने आया था सांप
स्कूल के टीचर भगवान सिंह मीणा ने बताया कि विद्यालय के परिसर में एक पुराना नीम का पेड़ है. जिसकी शाखा अंदर से खोखली है. इसी में एक तोते ने अंडे दिए थे. आज सुबह स्कूल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने देखा कि एक जहरीला सांप पेड़ की मुख्य शाखा पर चढ़कर अंडों तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है. जहरीले सांप को देखकर स्कूल में डर का माहौल बन गया. जिसके बाद तुरंत प्रिंसिपल अर्चना शर्मा को इस घटना की सूचना दी गई और फिर वन विभाग को सूचित किया गया.
सुरक्षित कैसर बाग के जंगल में छोड़ा
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम रेस्क्यू उपकरण लेकर स्कूल पहुंची. टीम ने सावधानी से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद जहरीले सांप को पकड़ा. इसके बाद उसे सुरक्षित कैसर बाग के जंगल में छोड़ दिया. जिससे स्कूल के बच्चों और स्टाफ ने राहत की सांस ली.
बेजुबान जानवरों को न मारें
सांप को सफलतापूर्वक रेस्क्यू करने के बाद वन विभाग के कर्मचारी अरुण कुमार ने लोगों से अपील की है कि वे जहरीले जीव-जंतुओं के दिखने पर उन्हें मारें नहीं. उन्होंने कहा कि अक्सर लोग डर के कारण ऐसे जानवरों पर हमला कर देते हैं, जो कि कानूनन अपराध है और दंडनीय है.
यह भी पढ़ें: Special Report: राजस्थान के रेगिस्तान में बारिश की हर बूंद को कैसे इकट्ठा करते थे लोग? बाड़मेर से स्पेशल रिपोर्ट
यह वीडियो भी देखें