Rajasthan: महिलाओं का थाने में बवाल, पुलिसकर्मियों की जान पर आई आफत, जवानों की फाड़ी वर्दी और किया पथराव

Dholpur News: थाने के घेराव के बाद महिलाओं समेत कुल 13 आरोपियों ने जमकर उत्पात मचाया. इस हमले में 3 पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Stone pelting on police station in Dholpur: धौलपुर में गुरुवार (10 अक्टूबर) को महिलाओं ने सैपऊ पुलिस थाने का घेराव किया. इस दौरान पुलिस कर्मियों से हाथापाई कर वर्दी भी फाड़ दी और पथराव किया. 10 महिला समेत 13 लोगों ने करीब आधा घंटे तक थाने में हाई वॉल्टेज ड्रामा किया. जब मामले की खबर मिली तो सीओ अनूप कुमार यादव मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने मामले को शांत कराया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई महिला एवं युवकों को हिरासत में लिया है. आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है.

अपराधी को पकड़ने गई थी पुलिस

जानकारी के मुताबिक, सैपऊ थाना पुलिस इलाके के गांव तसीमों में एक अपराधी को पकड़ने गई थी. मुखबिर की निशानदेही पर पुलिस ने निरोतीलाल को भी पकड़ लिया. इसी दौरान भारी तादाद में महिला और पुरुष लामबंद होकर पुलिस के पास पहुंच गए और आरोपी को छुड़ा लिया. आरोपी को पुलिस के चंगुल से छुड़ाने के बाद ग्रामीण पुलिस का रास्ता रोकने पहुंच गए. लेकिन पुलिस किसी तरह थाने पर पहुंच गए और इसके बाद थाने में हंगामे हुआ. 

सीओ के सामने भी हाथापाई करती रहीं महिलाएं

पुलिस थाने का घेराव कर पथराव कर दिया गया. थाने के सरकारी रिकॉर्ड को फाड़ कर कुर्सियां तोड़ डाली, इसके बावजूद महिलाओं का गुस्सा शांत नहीं हुआ. थाने के कक्ष के गेट को पत्थर और ईंटों से तोड़ने का प्रयास किया. महिलाओं के उग्र रूप को देख मामले की सूचना सीओ को दी गई. सर्किल ऑफिसर अनूप कुमार यादव मौके पर पहुंच गए. इसके बावजूद महिलाओं का गुस्सा शांत नहीं हुआ और पुलिस से हाथापाई कर डाली. 

हमले में 3 पुलिसकर्मी जख्मी

सीओ अनूप कुमार यादव ने इस मालमे की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस हमले में 3 पुलिसकर्मी जख्मी हुए, जिनका मेडिकल कराया गया है. उन्होंने बताया आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः सलवार-कुर्ता में बदमाशों का जुलूस देख हंस पड़े लोग, राजसमंद में पुलिस ने दिया ऐसे मैसेज