
Rajasmand News: राजसमंद जिले में पुलिस ने गुंडो की हेकड़ी निकालने के लिए नायाब तरीका निकाला. मेले में चाकूबाजी के पांच आरोपियों को सलवार-कुर्ता पहनाकर बाजार में जुलूस निकाला गया. आरोपियों के खिलाफ देवगढ़ नगर पालिका के करणी माता सांस्कृतिक मेले में मारपीट और चाकूबाजी का मामला दर्ज है. इन पांचों आरोपियों ने एक अन्य युवक पर हुंटिंग को लेकर मारपीट की थी, जिसमें एक युवक को चाकू मार दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की और मेला ग्राउंड सहित आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके बयान के आधार पर गिरफ्तारी हुई और इनकी मौका तस्दीक करवाई गई.
आमजन को भयमुक्त माहौल का संदेश
पुलिस ने आमजन को भयमुक्त माहौल का संदेश देने के लिए बदमाशों को महिलाओं के सलवार-कुर्ते पहनाकर मौका तस्दीक करवाई. बाजार में महिलाओं के वेश में देखकर लोग खिल्ली उड़ाते रहे. आज सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा.
चाकूबाजी में एक व्यक्ति की मौत
देवगढ़ थानाधिकारी संगीता बंजारा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि दोनों गुटों के बीच पुरानी रंजिश थी. मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में हुंटिंग करते हुए दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और मारपीट शुरू हो गई. इसी दौरान एक युवक ने अपने साथ लाए चाकू से हमला किया और घायल युवक की उदयपुर रेफर के दौरान मौत हो गई. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों को कानूनी कार्रवाई के बाद अदालत में पेश करेगी.
यह भी पढ़ेंः इंस्टाग्राम पर लड़की से दोस्ती, मिलने पहुंचा प्रेमी तो बंधकर बनाकर पीटा; रेलवे ट्रैक पर मिली लाश