Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर शहर को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए नगर परिषद ने गुरुवार को बड़ा अभियान चलाया. पुरानी सब्जी मंडी और जगदीश तराई क्षेत्र में अवैध रूप से बनी दर्जनों पक्की दुकानों को बुलडोजर से ढहा दिया गया. इस कार्रवाई से स्थानीय व्यापारियों में नाराजगी देखी गई, लेकिन प्रशासन का कहना है कि यह कदम शहर को जाम और अव्यवस्था से बचाने के लिए जरूरी था.
मित्तल कॉलोनी से शुरू हुआ अभियान
नगर परिषद की टीम ने सुबह मित्तल कॉलोनी के पास कार्रवाई शुरू की. यहां सड़क पर अवैध रूप से बनी एक दर्जन से ज्यादा पक्की दुकानों को बुलडोजर से तोड़ दिया गया. इसके बाद टीम भारी पुलिस बल के साथ पुरानी सब्जी मंडी पहुंची. यहां तीन बुलडोजरों की मदद से दो दर्जन से अधिक दुकानों को जमींदोज कर दिया गया. इस दौरान कई दुकानदारों का सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे व्यापारियों में गुस्सा देखा गया.
जाम और भीड़भाड़ की समस्या का समाधान
प्रशासन के अनुसार पुरानी सब्जी मंडी और लाल बाजार क्षेत्र में अवैध निर्माण के कारण आए दिन जाम की समस्या रहती थी. सड़कों पर अतिक्रमण से पैदल यात्रियों और वाहनों को परेशानी हो रही थी. इस अभियान का मकसद शहर को व्यवस्थित और सुगम बनाना है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इन क्षेत्रों में अतिक्रमण के कारण आवागमन में दिक्कत होती थी, लेकिन कार्रवाई के दौरान सामान के नुकसान ने व्यापारियों को परेशान किया.
अभियान रहेगा जारी
नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा ने बताया कि यह कार्रवाई जिला कलेक्टर निधि बीटी के निर्देश पर की गई है. उन्होंने कहा कि धौलपुर को स्वच्छ सुंदर और अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए ऐसे अभियान आगे भी चलते रहेंगे. प्रशासन ने व्यापारियों से अपील की है कि वे सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर अवैध निर्माण न करें.
यह भी पढ़ें- हिजाब पर घमासान: "मैडम को संभालकर रखना", टोंक में महिला डॉक्टर के पति को मिली धमकी