Rajasthan Politics: किरोड़ी लाल मीणा ने पहले लिखा कैबिनेट मिनिस्टर, NDTV के सवाल के बाद अपडेट कर दी प्रोफाइल

Rajasthan Politics: कैबिनेट मंत्री से इस्तीफा दे चुके किरोड़ी लाल मीणा ने फिर से मंत्री पद स्वीकार करने का संकेत दिया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट 'X' पर फिर कैबिनेट मंत्री लिखा है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan Politics:  राजस्थान में भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री के पद से किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे की वापसी पर अटकलें जारी हैं. एक नए घटनाक्रम में उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने मंत्री रहने को लेकर दो बार अपडेट किया. किरोड़ी लाल मीणा ने अपने इस्तीफे की घोषणा के बाद अपने परिचय में कैबिनेट मिनिस्टर हटा दिया था. मगर मंगलवार को उनके एकाउंट पर फिर कैबिनेट मिनिस्टर लिखा था.

इस बारे में स्पष्टीकरण के लिए NDTV ने किरोड़ी लाल मीणा से संपर्क किया और पूछा कि क्या आपने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है? इस पर किरोड़ी लाल मीणा ने इस्तीफा वापस लेने की बात से इनकार कर दिया. 

किरोड़ी लाल मीणा ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर कैबिनेट मिनिस्टर दोबारा लिखा.

किरोड़ी लाल मीणा ने इस्तीफा वापस लेने की बात से किया इनकार 

उन्होंने एनडीटीवी से कहा, "मैं मंत्री पद से इस्तीफा दे चुका हूं. सरकार ने इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है. मैंने इस्तीफा वापस नहीं लिया है. उन्होंने कहा बारिश से प्रभावित लोगों की मदद करना उनकी नैतिक जिम्मेदारी है, इसलिए वे लोगों की मदद कर रहे हैं."  हालांकि, उन्होंने सोशल मीडिया पर कैबिनेट मंत्री क्यों लिखा, इस बारे में खुलकर नहीं बताया. 

किरोड़ी लाल मीणा प्रोफाइल अपडेट करके कैबिनेट मिनिस्टर हटा लिया.

एनडीटीवी के बात करने के कुछ देर बाद उन्होंने अपना प्रोफाइल फिर अपडेट कर लिया. पहले उनका परिचय कैबिनेट मंत्री लिखा था, उसे बदलकर केवल एमएलए सवाई माधोपुर कर दिया. 

बीजेपी दौसा सीट हारी तो किरोड़ी लाल ने दिया था इस्तीफा     

किरोड़ी लाल मीणा को लोकसभा चुनाव में 7 सीटों की जिम्मेदारी मिली थी. किरोड़ी लाल मीणा ने ऐलान किया था कि 7 लोकसभा सीट में एक भी सीट हारे तो मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे. 4 जून को रिजल्ट आया तो भाजपा इनमें से 5 लोकसभा सीट हार गई.  किरोड़ी लाल मीणा ने परिणाम आने के एक महीने बाद 4 जुलाई को खुद सस्पेंस दूर करते हुए जयपुर में एक कार्यक्रम में बताया कि उन्होंने पहले ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को इस्तीफा सौंप दिया था. लेकिन, मुख्यमंत्री ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है.  

Advertisement

सरकार ने किरोड़ी लाल मीणा का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया 

किरोड़ी लाल मीणा ने परिणाम आने के एक महीने बाद 4 जुलाई को खुद सस्पेंस दूर करते हुए जयपुर में एक कार्यक्रम में बताया कि उन्होंने पहले ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को इस्तीफा सौंप दिया था. मगर मुख्यमंत्री ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया था. ऐसे में किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे को लेकर अटकलों का सिलसिला बंद नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें: थाने में सेना के जवान को निर्वस्त्र कर पीटने वाले पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, मंत्री की नाराजगी के बाद हुई कार्रवाई

Advertisement