ब‍िजनेसमैन की हत्‍या के बाद धरने पर बैठे परिजन, रोह‍ित गोदारा के गुर्गों के एनकांउटर की मांग पर अड़े

आरएलपी नेता और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल आज (8 अक्‍टूबर) धरने में शाम‍िल होंगे. दोपहर साढ़े 12 बजे धरनस्‍थल पर पहुंचेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ब‍िजनेसमैन रमेश रूलानिया की हत्या पर आक्रोशित परिजनों का दूसरे दिन भी धरना जारी.

डीडवाना के कुचामन सिटी में मंगलवार को ब‍िजनेसमैन रमेश रूलानिया की गोली मारकर हत्या के बाद पर‍िजनों का धरना आज दूसरे द‍िन भी जारी है. कुचामन पुलिस थाने के सामने धरना चल रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं. आज (8 अक्‍टूबर) दोपहर 12:30 बजे नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी धरने में पहुंचने का ऐलान किया है. दूसरे दिन भी मृतक के शव का ना तो पोस्टमार्टम हो सका है, ना ही दाह संस्कार हुआ है. धरने पर बैठे लोगों की मांग है कि व्यापारी की हत्या करने वाले सभी आरोपितों की गिरफ्तारी की जाए या उनका एनकाउंटर किया जाए. जब तक पुलिस कार्रवाई नहीं करती, तब तक वे लोग धरने पर बैठे रहेंगे.

धरने पर पहुंचेंगे हनुमान बेनीवाल 

हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीड‍िया 'X' पर ल‍िखा, "अभी सुबह 10 बजे जयपुर स्थित जालूपुरा आवास से रवाना होकर कुचामन सिटी जाने का कार्यक्रम रहेगा, जहां दिवंगत उद्यमी रमेश रुलानिया के परिजनों को न्याय दिलवाने के लिए चल रहे धरने में भाग लूंगा. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी परिवार के सदस्यों से मेरी अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में कुचामन सिटी पहुंचकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाने के लिए अपनी उपस्थिति वहां चल रहे धरने में दर्ज करवाएं."

रोहित गोदारा गैंग ने मांगी थी रंगदारी 

डीडवाना के कुचामन सिटी में मंगलवार को जिम में घुसकर बाइक एजेंसी संचालक रमेश रूलानिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. रोहित गोदारा गैंग ने कुछ समय पहले इनसे रंगदारी मांगी थी. रमेश रूलान‍िया ज‍िम में वर्कआउट कर रहे थे, अचानक 3 नकाबपोश बदमाश जिम में पहुंचे, और उन्होंने रमेश रूलानिया पर फायरिंग कर दी, और मौके से फरार हो गए. जिम में मौजूद अन्य लोगों ने मिलकर तुरंत रमेश रूलानिया को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

Advertisement

डीडवाना में बाजार बंद है.

दो स्कॉर्पियों में सवार होकर आए थे बदमाश 

आरोपी दो स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर आए थे. उन्होंने अपनी गाड़ियां नीचे सड़क पर खड़ी की और नकाब बांधकर वे इमारत की दूसरी मंजिल पर स्थित जिम में दाखिल हुए. अंदर पहुंचते ही उन्होंने रमेश रूलानिया पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग के बाद बदमाश वापस जिम से नीचे उतरे और अपनी गाड़ियों में बैठकर फरार हो गए.

रोहित गोदारा गैंग ने ली थी जिम्मेदारी 

रमेश रूलानिया की हत्या की जिम्मेदारी खुद रोहित गोदारा गैंग के साथी वीरेंद्र चारण ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर ली. वीरेंद्र चारण ने पोस्ट में लिखा है- 'यह हत्या हमने करवाई है. लगभग एक साल पहले हमने उसे फोन किया था. उस वक्त उसने हमारे लिए अपमानजनक शब्द बोले थे और उसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर कहा था कि मैं तुम्हें 100 रुपये का नोट भी नहीं दूंगा, ले लेना. आज सबको पता चल गया होगा कि हम किसी को नहीं भूलते. थोड़ा वक़्त लग सकता है, लेकिन सबकी बारी आएगी. जो भी हमारे फोन को इग्नोर करेगा और अनसुना करेगा, वो तैयार रहे — सबकी बारी आने वाली है.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: ट्रक में पीछे से टकराई अर्ट‍िगा, कार के उड़े परखच्‍चे; 3 युवकों की मौत और 2 घायल