मार्बल कारोबारी को गैंगस्टर आनंदपाल के भाई के नाम पर धमकी, 50 लाख की मांग; पुलिस ने नहीं लिखी FIR

राजस्थान के डीडवाना जिले में एक मार्बल व्यापारी को आनंद पाल के भाई के नाम से धमकी मिली है. घटना के बाद भी पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
डीडवाना जिले में एक मार्बल व्यापारी को आनंद पाल के भाई के नाम से धमकी मिली है.

Rajasthan News: राजस्थान में डीडवाना जिले के मकराना कस्बे में एक मार्बल व्यवसायी को डराने-धमकाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के भाई विक्की के नाम का इस्तेमाल कर बदमाशों ने व्यवसायी से 50 लाख रुपये ऐंठने की कोशिश की. पीड़ित ने पुलिस पर भी बड़ा आरोप लगाया कि उन्होंने शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की. अब व्यवसायी ने ऊपरी अधिकारियों से मदद मांगी है. यह घटना इलाके में माफिया की बढ़ती दखलअंदाजी को उजागर करती है जहां कारोबारियों की जान-माल की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं.

खदान सौदे से शुरू हुई मुसीबत

पीड़ित व्यवसायी जाकिर हुसैन भाटी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उन्होंने शेख खुर्शीद चौधरी से कालानाडा रेंज की बापी खान संख्या 22 की थड़ी खरीदने का समझौता किया था. इस सौदे में जाकिर हुसैन ने 60 प्रतिशत हिस्से में चार अन्य लोगों को साझेदार बनाया. लेकिन इन चारों ने बिना जाकिर की मंजूरी के महेश नाम के एक शख्स को अपना हिस्सेदार जोड़ लिया. जाकिर हुसैन का कहना है कि उनका महेश से कोई सीधा संबंध नहीं है. फिर भी महेश गलत तरीके से साझेदारी का दावा कर पैसे वसूल रहा है.

धमकियों का सिलसिला और वसूली

आरोपी ने अब तक जाकिर हुसैन से 11.50 लाख रुपये जबरन ले लिए हैं. अब वह खदान पर आकर गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के भाई विक्की के नाम पर डराने लगा है. वीडियो कॉल के जरिए आरोपी 50 लाख रुपये की मांग कर रहा है और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है. जाकिर हुसैन ने बताया कि यह सब रुपयों के पुराने लेनदेन के बहाने हो रहा है लेकिन असल में यह जबरन वसूली का खेल है. इलाके के कारोबारी इस तरह की घटनाओं से डरे हुए हैं क्योंकि माफिया का डर बढ़ता जा रहा है.

पुलिस पर मिलीभगत का आरोप

जाकिर हुसैन ने सबसे पहले मकराना थाने में शिकायत दी लेकिन पुलिस ने कोई एफआईआर दर्ज नहीं की. मजबूरन उन्होंने मकराना के पुलिस उपाधीक्षक विक्की नागपाल को रिपोर्ट सौंपी और अपनी जान की सुरक्षा की मांग की. वहीं मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए.

Advertisement

उन्होंने कहा कि पुलिस माफिया से सांठगांठ कर रही है और पीड़ितों की आवाज दबा रही है. विधायक ने कुचामन में हाल ही में कारोबारी रमेश रूलानिया की हत्या का जिक्र किया जहां बदमाशों ने बेखौफ हमला किया था. फिर भी पुलिस की लापरवाही जारी है जो पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े करती है. पुलिस ने अब तक कोई बयान नहीं दिया है लेकिन जांच की बात कही जा रही है.

यह भी पढ़ें- बांसवाड़ा में चौराहे और बगीचे का नामकरण भगवान बिरसा मुंडा के नाम पर करने की मांग, CM को लिखा पत्र 

Advertisement