बालोतरा रिफाइनरी के मजदूरों से भरी मिनी बस डीडवाना में हादसे का शिकार, एक्सीडेंट के बाद खेत में जा गिरी

डीडवाना के निम्बी जोधा बाईपास पर मिनी बस और स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर में 12 मजदूर घायल हो गए. हादसा इतना भीषण था कि मिनी बस खेत में जा घुसी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Didwana Accident News

Rajasthan News: राजस्थान के डीडवाना जिले में शुक्रवार देर रात एक सड़क हादसा हो गया. लाडनूं उपखंड के निम्बी जोधा गांव के पास मिनी बस और एक स्कॉर्पियो गाड़ी में इतनी जोरदार टक्कर हुई कि मिनी बस अनियंत्रित होकर पास के खेत में जा घुसी. इस हादसे में मिनी बस में सवार करीब एक दर्जन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. हादसा इतना भीषण था कि टक्कर की आवाज दूर तक सुनाई दी, और दोनों गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं.

रिफाइनरी में काम करने वाले मजदूर घायल

निम्बी जोधा थाना पुलिस ने बताया कि देर रात निम्बी जोधा बाईपास से एक मिनी बस गुजर रही थी, जिसमें बालोतरा की रिफाइनरी में काम करने वाले मजदूर सवार थे. उसी समय दूसरी ओर से आ रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी से उनकी सीधी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मिनी बस सड़क से नीचे उतरकर पास के खेत में जा घुसी. 

Advertisement

टक्कर के बाद गाड़ी के शीशे और लोहे की बॉडी बुरी तरह टूट चुके थे. मिनी बस के अंदर बैठे मजदूर चीख-पुकार मचा रहे थे. स्थानीय लोगों और आसपास के राहगीरों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया और पुलिस को सूचना दी.

Advertisement

हादसे की सूचना मिलते ही निम्बी जोधा थाना पुलिस और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. घायलों को निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस और एनएचएआई की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायल मजदूरों को एंबुलेंस की सहायता से लाडनूं के सरकारी अस्पताल पहुंचाया.

Advertisement

सभी घायलों का प्राथमिक उपचार जारी

लाडनूं के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों ने तुरंत घायलों का प्राथमिक उपचार शुरू किया. सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है. अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं. घायलों में से कुछ मजदूरों के हाथ-पैर और सिर में चोट आई है, जबकि कुछ को सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें लगी हैं.

सभी घायल मजदूर उत्तर प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं और बालोतरा में स्थित रिफाइनरी में मजदूरी का काम करते थे. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि हादसे के समय ड्राइवर ने शराब तो नहीं पी थी या फिर नींद का झोंका तो नहीं आया था.

ये भी पढ़ें:- खाटूधाम में जन्माष्टमी: बाबा श्याम के दरबार में उमड़ा भक्तों का सैलाब, कन्हैया मित्तल के भजनों से बंधेगा समा

यह VIDEO भी देखें