विज्ञापन

खाटूश्यामजी में जन्माष्टमी 2025: बाबा श्याम के दरबार में उमड़ा भक्तों का सैलाब, कन्हैया मित्तल के भजनों से बंधेगा समा

Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर बाबा श्याम का विदेशी फूलों से श्रृंगार किया जाएगा. शाम के वक्त भजन संध्या होगी, तो ठीक रात के 12 बजते ही आतिशबाजी होगी. श्रीश्याम मंदिर कमेटी ने भी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

खाटूश्यामजी में जन्माष्टमी 2025: बाबा श्याम के दरबार में उमड़ा भक्तों का सैलाब, कन्हैया मित्तल के भजनों से बंधेगा समा
बाबा श्याम के दरबार में रात 12 बजे होगा चमत्कार! जन्माष्टमी पर देखें ये शाही नज़ारा

Rajasthan News: राजस्थान की पावन धरा पर बसे खाटूधामजी में जन्माष्टमी (Khatu Shyam Ji Janmashtami) का पर्व अपनी पूरी भव्यता के साथ मनाया जा रहा है. श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के मौके पर बाबा श्याम का दरबार भक्तों की भीड़ से अटा पड़ा है. देश-विदेश से आए लाखों श्याम भक्त बाबा श्याम के दर्शन के लिए आतुर हैं, और पूरा खाटूधाम जयकारों से गूंज रहा है.

श्री श्याम मंदिर कमेटी ने भक्तों के स्वागत के लिए खास इंतजाम किए हैं. मंदिर परिसर को रंगीन रोशनियों से सजाया गया है, जिसकी चकाचौंध देखते ही बनती है. दूर से देखने पर मंदिर किसी दुल्हन की तरह सजा हुआ लग रहा है. सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता किया गया है, जिसके लिए खाटूश्यामजी पुलिस के जवान और मंदिर कमेटी के सुरक्षा गार्ड चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं.

रात 12 बजे होगी महा आरती और प्रसाद वितरण

जन्माष्टमी की मध्यरात्रि बाबा श्याम का पंचामृत से शाही स्नान कराया जाएगा. इसके बाद रात 12 बजे भव्य महा आरती होगी, जिसका दर्शन करने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ने की उम्मीद है. महा आरती के बाद भक्तों में प्रसाद वितरण किया जाएगा.

भक्तों को प्रसाद में धनिए की पंजीरी का वितरण

श्री श्याम मंदिर कमेटी के व्यवस्थापक संतोष कुमार ने बताया कि यह परंपरा कई सालों से चली आ रही है।.कमेटी की ओर से खाटूधाम और उसके आस-पास के 60 से 70 मंदिरों में प्रसाद भिजवाया गया है. इस प्रसाद में खास तौर पर धनिया की पंजीरी शामिल है, जो जन्माष्टमी के पर्व पर विशेष रूप से बनाई जाती है.

कई होटलों, गेस्ट हाउसों में काटे जाएंगे केक

जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर खाटूधाम के बाजारों और गलियों को भी खास तौर पर सजाया गया है. प्रसाद की दुकानों पर पंचामृत और धनिया की पंजीरी जैसे पारंपरिक प्रसाद बन रहे हैं. कई होटलों और गेस्ट हाउसों में तो इस खास मौके पर केक भी काटे जाते हैं, जो बाबा श्याम के प्रति भक्तों की अनोखी श्रद्धा को दर्शाता है.

शाम को संध्या भजन, रविंद्र भाटी होंगे शामिल

इस साल जन्माष्टमी का पर्व और भी ख़ास है, क्योंकि इस मौके पर द्वितीय श्री श्याम महोत्सव और भजन संध्या का आयोजन भी किया जा रहा है. यह आयोजन कस्बे के भागचंदका खेल मैदान में होगा, जिसके लिए भव्य पांडाल तैयार किया जा रहा है. आयोजन के प्रमुख मनीष पांड्या ने बताया कि इस भजन संध्या में श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान, रविंद्र सिंह चौहान, महेंद्र सिंह चौहान, जीण माता मंदिर के पुजारी परिवार से आदित्य पुजारी और बाड़मेर जिले के विधायक रविंद्र सिंह भाटी भी शिरकत करेंगे.

कन्हैया मित्तल के भजनों से भक्तिमय होगा माहौल

इस भजन संध्या में देश के जाने-माने भजन गायक कन्हैया मित्तल और सौरभ शर्मा सहित कई कलाकार अपनी मधुर आवाज़ से श्याम भक्ति की रस गंगा बहाएंगे.

दिल्ली से रींगस के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

जन्माष्टमी पर खाटूश्यामजी आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने एक स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि दिल्ली से रींगस के लिए 14 से 16 अगस्त के बीच एक विशेष ट्रेन (नंबर 04415) चलेगी. यह ट्रेन रात 8:40 बजे दिल्ली से रवाना होकर अगले दिन सुबह 4:30 बजे रींगस पहुंचेगी.

इसी तरह, रींगस से दिल्ली के लिए भी एक स्पेशल ट्रेन (नंबर 04416) चलाई जाएगी. यह ट्रेन 15 से 17 अगस्त के बीच सुबह 5:05 बजे रींगस से चलकर उसी दिन दोपहर 1:45 बजे दिल्ली पहुँचेगी। यह ट्रेन राजस्थान के सीकर, नवलगढ़, झुंझुनूं और चिड़ावा जैसे कई शहरों से होकर गुजरेगी.

ये भी पढ़ें:- उदयपुर, सिरोही, बांसवाड़ा और डूंगरपुर में येलो अलर्ट, अगले 3-4 दिन भारी बारिश की संभावना

यह VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close