विज्ञापन

Rajasthan: उदयपुर, सिरोही, बांसवाड़ा और डूंगरपुर में येलो अलर्ट, अगले 3-4 दिन भारी बारिश की संभावना

Rajasthan Weather Update: मानसून के फिर से सक्रिय होने के बाद कई क्षेत्रों में गर्मी और उमस से राहत भी महसूस हुई.

Rajasthan: उदयपुर, सिरोही, बांसवाड़ा और डूंगरपुर में येलो अलर्ट, अगले 3-4 दिन भारी बारिश की संभावना
फाइल फोटो

Weather Alert: राजस्थान में एक बार फिर मानसून सक्रिय होने के चलते अगले कुछ बारिश का अनुमान है. आगामी दिनों में मानसून ट्रफ लाइन के सामान्य से दक्षिण की ओर शिफ्ट होने की प्रबल संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 20 अगस्त तक दक्षिणी भागों में सामान्य से अधिक व शेष भागों में सामान्य बारिश होगी. जबकि 21 से 27 अगस्त अधिकांश भागों में मानसून सक्रिय रहने व सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है. सिरोही, उदयपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और डूंगरपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. अगले 3-4 दिन इन क्षेत्रों में बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा और कहीं-कहीं पर तेज़ हवा (20-30 kmph) की संभावना है.

उमस-गर्मी से मिली राहत

मानसून के फिर से सक्रिय होने के बाद जालोर समेत कई क्षेत्रों में 15 दिन के बाद गर्मी और उमस से राहत भी महसूस हुई. शुक्रवार (15 अगस्त) शाम करीब 6 बजे से जिले के कई कस्बों और शहरों में झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ, जिससे मौसम सुहावना हो गया. विभाग ने किसानों और आम लोगों को मौसम पूर्वानुमान पर ध्यान देने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है.

टोंक समेत पूर्वी राजस्थान में जबरदस्त बारिश

बीते दिन (15 अगस्त) पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और कहीं-कहीं पर भारी वर्षा दर्ज की गई. पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. राज्य में सर्वाधिक वर्षा निवाई टोंक में 93 मिमी दर्ज की गई.

फिलहाल प्रदेश के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में भी गिरावट हुई है. राज्य में सर्वाधिक तापमान जैसलमेर में 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि सिरोही में पारा 19.8 डिग्री पहुंच गया है.

यह भी पढ़ेंः डूंगरी बांध पर किरोड़ी का बड़ा बयान! बोले- 'सिर्फ 7 गांव होंगे विस्थापित, विपक्ष फैला रहा झूठ'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close