डीडवाना में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने दो सगी बहनों को कुचला; 100 मीटर तक घसीटी स्कूटी

राजस्थान में डीडवाना जिले के लाडनूं के पास दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार मां और तीन बेटियां ट्रक की चपेट में आ गईं. दो सगी बहनों की मौत हो गई जबकि मां और एक बेटी गंभीर घायल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
डीडवाना जिले के लाडनूं के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया.

Rajasthan News: राजस्थान में डीडवाना जिले के लाडनूं क्षेत्र में सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई. गोरेडी गांव के पास निम्बी रोड पर स्कूटी सवार मां और उसकी तीन बेटियां तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गईं. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक स्कूटी को करीब 100 मीटर तक घसीटता ले गया.

दो सगी बहनों की मौके पर मौत

हादसे में दो सगी बहनों लाडा और अंकिता की मौत हो गई. उनकी मौत से इलाके में शोक की लहर फैल गई. मृतकों के शवों को लाडनूं के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

मां और एक बेटी की हालत गंभीर

इस हादसे में मां शारदा और उसकी बेटी अकसीता गंभीर रूप से घायल हुई हैं. दोनों को पहले लाडनूं के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार किया गया. हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया.

सड़क पार करते समय हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार परिवार मूल रूप से मंडा बासनी गांव का निवासी है और फिलहाल लाडनूं में सैनिक स्कूल के पास रह रहा था. घटना के समय चारों स्कूटी पर निम्बी रोड से गुजर रहे थे और सड़क पार कर रहे थे तभी तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी.

Advertisement

लोगों ने दिखाई मानवता

हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. आसपास मौजूद राहगीरों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की. उनके प्रयास से घायलों को समय पर उपचार मिल सका.

पुलिस जांच में जुटी

सूचना मिलते ही पुलिस उप अधीक्षक जितेंद्र सिंह और सीआई शंभुदयाल मीणा पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- गिरफ्तारी के डर से FD तोड़ी, 3 दिन घर में बंद रहीं, डिजिटल अरेस्ट कर महिलाओं से 48 लाख की ठगी