Rajasthan: डीडवाना के युवाओं ने ग्राम पंचायत को भेंट की एम्बुलेंस, राज्यमंत्री विजय सिंह चौधरी ने थपथपाई पीठ

Rajasthan News: डीडवाना जिले के नावां उपखंड क्षेत्र के मुआना गांव के युवाओं ने समाज सेवा की अनूठी मिसाल पेश की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Didwana News: राजस्थान के डीडवाना जिले के नावां उपखंड क्षेत्र के मुआना गांव के युवाओं ने समाज सेवा की अनूठी मिसाल पेश की है. युवाओं ने आपसी सहयोग से लाखों रुपए इकट्ठा कर गांव के लोगों की सुविधा के लिए एक एंबुलेंस खरीदी है, जिसे उन्होंने आपातकालीन परिस्थितियों में सेवा के लिए ग्राम पंचायत को भेंट किया है. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान सरकार के राजस्व राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी ने फीता काटकर और हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस का उद्घाटन किया.

24 घंटे  मिलेगी फ्री सेवा

इस दौरान सुखराम बिजारणियां ने कहा कि नावां विधानसभा की यह पहली ग्राम पंचायत है, जिसमें ग्रामीणों के लिए 24 घंटे निजी और निशुल्क एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध रहेगी. एंबुलेंस की मॉनिटरिंग समिति सदस्यों और ग्राम पंचायत स्तर पर की जाएगी.

राज्य मंत्री ने युवाओं की थपथपाई पीठ

एंबुलेंस उद्घाटन कार्यक्रम में राजस्व राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने युवाओं की पीठ थपथपाई. साथ ही उन्होंने कहा कि वे ऐसे युवाओं की सोच को सलाम करते हैं जो अपने गांव के लोगों की सुविधा के लिए ऐसी सेवा भावना रखते हैं.

गांव में नहीं थी एक भी एंबुलेंस

साथ ही इस अवसर पर मौजूद समाजसेवी सुखराम बिजारणिया ने युवाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके गांव से कुचामन और नावां काफी दूर है, जब भी कोई इमरजेंसी होती है तो एंबुलेंस के अभाव में ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ऐसे में यह एंबुलेंस मिलना राहत की बात है.

Advertisement

युवाओं की अनूठी मिसाल को गया सराहा

उन्होंने बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए गांव की जन कल्याण सेवा समिति मुआना ने युवाओं का सहयोग किया, जिसके तहत समिति के अध्यक्ष श्रवण लाल गुगड़ व सचिव सुखराम के माध्यम से ग्रामीणों के लिए ग्राम पंचायत को निशुल्क एंबुलेंस उपलब्ध करवाई गई.

यह भी पढ़ें: Ajmer: मकान की तीसरी मंजिल पर लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ी न होने से सीवरेज वाहन से बुझाई आग, टला बड़ा हादसा

Advertisement
Topics mentioned in this article