Sumit Sharma Spinner: डीडवाना जिले के मौलासर कस्बे के युवा क्रिकेटर सुमित शर्मा ने रणजी ट्रॉफी में अपनी फिरकी गेंदबाजी का लोहा मनवाया है. उड़ीसा के बाराबती स्टेडियम में खेली जा रही रणजी ट्रॉफी में डीडवाना जिले के मौलासर निवासी सुमित शर्मा ने महाराष्ट्र के विरुद्ध खेलते हुए चार दिवसीय मैच को 3 दिन में ही समाप्त करवा दिया.
मौलासर के रहने वाले हैं सुमित
सुमित शर्मा ने इस मैच में अपनी फिरकी का जादू चलाते हुए तीन विकेट झटककर महाराष्ट्र को हराकर भारत की ओर से खेलने का दावा मजबूत किया है. जानकारी के अनुसार मौलासर कस्बे के मांगीलाल शर्मा के पुत्र सुमित शर्मा उड़ीसा की ओर से खेलते हैं. हालांकि अभी शर्मा ने रणजी में मात्र तीन मैच ही खेले हैं, लेकिन शुरुआती मैचों में ही उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
पूरी प्रतियोगिता में किया शानदार प्रदर्शन
शर्मा ने जम्मू कश्मीर के विरुद्ध शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम पारी में पांच और दूसरी पारी में चार विकेट लेकर उड़ीसा को जीत दिलवाई. वहीं महाराष्ट्र के विरुद्ध 13 से 16 नवंबर तक खेले गए रणजी ट्रॉफी में भी शर्मा के नाम शानदार पहली पारी में चार विकेट तो तीसरे दिन जीत दिलाने में शर्मा ने पांच विकेट लेते हुए जीत दिलाई.
सुमित के चाचा सतीश शर्मा ने बताया कि सुमित ने उड़ीसा की ओर से खेलते हुए चार दिवसीय रणजी ट्रॉफी का मैच बेहतर स्पिन फेंकते हुए महाराष्ट्र के नौ खिलाड़ियों को पवेलियन भेज दिया.
यह भी पढ़ें- GRAP-4 लागू होने के बाद भी NCR में चल रहा क्रशर प्लांट, राजस्थान सरकार ने की कार्रवाई