विज्ञापन

सरकार के बंद करने के आदेश के बाद भी चल रहे क्रशर प्लांट, प्रशासन ने छापे मार कर की कार्रवाई 

सरकार का आदेश था कि क्रशर प्लांट, ईट भट्टों को अनिश्चित काल तक के लिए बंद कर दिया जाए. लेकिन आदेश जारी होने के बाद भी डीग जिले के पहाड़ी और सिकरी में क्रशर प्लांट संचालित होते हुए मिले.

सरकार के बंद करने के आदेश के बाद भी चल रहे क्रशर प्लांट, प्रशासन ने छापे मार कर की कार्रवाई 
डीग में चल रहे क्रेशर प्लांट्स

Deeg News: दिल्ली और उत्तर भारत की हवा लगातर ज़हरीली हो रही है. एनसीआर में हवा बेहद खराब है.  ऐसे में कुछ दिन पहले राजस्थान सरकार ने अलवर और डीग इलाकों में चलने वाले क्रशर प्लांट्स को बंद करने के आदेश दिए थे. लेकिन अभी कुछ लोग उनका संचालन कर रहे हैं.  ऐसे में प्रशासन उन पर कड़ी कार्रवाई कर रहा है. शुक्रवार कैसे ही कई प्लांट्स पर कार्रवाई की गई. 

सरकार का आदेश था कि क्रशर प्लांट, ईट भट्टों को अनिश्चित काल तक के लिए बंद कर दिया जाए. लेकिन आदेश जारी होने के बाद भी डीग जिले के पहाड़ी और सिकरी में क्रेशर प्लांट संचालित होते हुए मिले. जहां मौके पर पहुंच कर पॉल्यूशन अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए पहाड़ी क्षेत्र के पांच क्रशर प्लांटों को सील किया है. 

जब तक खराब हवा, तब तक बैन 

एक सरकारी अधिकारी उमेश ने बताया कि जब तक एन सी आर क्षेत्र ने एयर क्वालिटी सही नहीं हो जाती. तब तक हमारी पॉल्यूशन को लेकर कार्रवाई जारी रहेगी और साथ में भट्टे हो या कोई भी प्रदूषण करने वाले प्लांट सब को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. अगर कोई नहीं मानेगा तो उसके ऊपर कार्रवाई की जायेगी.

दिल्ली में सांस लेना हो रहा दूभर

दिल्ली में प्रदूषण को रोकने के सारे इंतजाम धरे के धरे नजर आ रहे हैं. दीवाली के पहले से खराब चल रही हवा अब भी खराब ही है. प्रदूषण की वजह से हालात इतने खराब हैं कि सांस लेने में परेशानी तो है ही बल्कि आंखों में जलन भी महसूस की जा रही है. बाइक पर जाने वालों का तो हाल ही बुरा है. थोड़ी ही देर में आंखें इस कदर जलने लगती हैं कि सामने देखना दूभर होने लगता है. 

यह भी पढ़ें - 'लूट का पैसा राजस्थान में निवेश कर रहे यूपी के अधिकारी', जयपुर में अखिलेश यादव बोले- सबका हिसाब होगा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close