विज्ञापन

राजस्थान में राजीविका के नाम पर बड़ा फ्रॉड, 29 महिलाओं से 96 लाख रुपये की ठगी

भरतपुर राजीविका केंद्र से फोन कर महिलाओं को मशीन और मुनाफा दिलाने का वादा कर 29 महिलाओं से लाखों रुपये वसूल लिये. इसके बाद शख्स ने फोन उठाना बंद कर दिया.

राजस्थान में राजीविका के नाम पर बड़ा फ्रॉड, 29 महिलाओं से 96 लाख रुपये की ठगी
राजीविका योजना के नाम पर लाखों की ठगी

Rajasthan Rajeevika Yojana: राजस्थान में राजीविका योजना के नाम पर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है. राजीविका योजना राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत महिलाओं को रोजगार देने के लिए शुरू की गई थी. लेकिन योजना के नाम पर महिलाओं से ही ठगी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि डीग जिले के पहाड़ी से 29 महिलाओं के साथ करीब 96 लाख रुपये की ठगी का सनसनी खेज मामला सामने आया है. जिसमे महिलाओं से राजीविका के तहत रोजगार दिलाने के नाम पर लाखों रुपये वसूले गए है.

भरतपुर राजीविका केंद्र से आता है फोन

ठगी के बाद मामले को लेकर महिलाओं ने पहाड़ी थाने पर लिखित में तहरीर देते हुए बताया है की 2025 अप्रैल को भरतपुर राजीविका केंद्र से निखिल नाम का व्यक्ति का फोन आता है. वह रोजगार दिलाने के नाम पर महिलाओं को भरतपुर बुलाता है और एक शिव सिंह नाम के व्यक्ति से मिलाता है. जहां चार पांच महिलाये उनसे मिलती है तो वहां रोज़गार देने की बात का झांसा देता है और अच्छे मुनाफ़े की बात कहकर हमें साड़ी, चूड़ी, अगरबती मशीन देने का वादा करता है. 

योजना के तहत रोजगार करके अधिक मुनाफे की बात कहकर धीरे-धीरे 29 महिलाओं से 96 लाख रुपये की उगाई कर लेता है. कुछ महिलाओं को थोड़ा बहुत सामान और मशीन के पार्ट घर पर डलवा देता है फिर उसके बाद महिलाओं से कोई भी संपर्क नहीं करता है.

मशीनों के कुछ पार्ट्स देकर फोन उठाना बंद कर दिया

पीड़ित महिला प्रीति ने बताया कि उसे साड़ियों पर स्टोन लगाने की मशीन के लिए 4 लाख 60 हजार रुपये लिए गए. लेकिन अधूरी मशीन दी गई. पीड़ित महिला सोनवती से 7 लाख रुपये लेकर सेनेटरी पैड मशीन के केवल पार्ट्स थमा दिए गए तथा बाकी महिलाओं के साथ भी इसी तरह ठगी की गई. महिलाओं का आरोप है कि जब मशीनों की पूरी सप्लाई की मांग की गई तो आरोपी टालमटोल करने लगे और बाद में फोन उठाना बंद कर दिया. राजीविका कार्यालय में शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई है वही इस मामले को लेकर पहाड़ी थाने पर तहरीर दी गई है.

थाना अधिकारी योगेंद्र ने बताया की हमारे पास शिकायत मिली है हम जांच कर रहे है. लेकिन राजीविका विभाग का मामला है. पहले वहां जांच चल रही है जैसे ही उनके विभाग के द्वारा जांच कर कार्रवाई होती है हम अपनी जांच आगे बड़ा देंगे. लेकिन हमारे स्तर पर जांच पड़ताल की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः मजदूर के फिंगर स्कैन के बहाने ले ली दूसरी सिम, फिर उसी नंबर से हुई लाखों की साइबर ठगी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close