जयपुर में दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट पर लग सकता है ग्रहण! बीजेपी विधायक ने विरोध करते हुए कहा- सत्संग होना चाहिए

जयपुर के  JECC ग्राउंड में रविवार (3 नंवबर) को कॉन्सर्ट आयोजित होने वाला है. लेकिन अब इस कॉन्सर्ट का बीजेपी विधायक ने विरोध किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिलजीत दोसांझ

Diljit Dosanjh: मशहूर सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों देश और विदेश में छाए हुए हैं. हाल ही में दिल्ली में हुए दिलजीत के म्यूजिक कॉन्सर्ट को लेकर काफी चर्चा है. दिल्ली में हुए कॉन्सर्ट में जबरदस्त फैन्स की भीड़ देखी गई. हालांकि दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हुए कॉन्सर्ट के बाद उनकी फैन्स फॉलोइंग की चर्चा के साथ, एथलीट खिलाड़ियों ने विरोध भी किया. क्योंकि कॉन्सर्ट की वजह से स्टेडियम की हालत खराब दिखी. यहां स्टेडियम में बोतलें बिखरी दिखी और रनिंग ट्रैक पर कचरा और हर्डल्स टूटे हुए दिखे. जिसकी शिकायत की गई और कहा कि अब 10 दिन तक प्रैक्टिस नहीं हो पाएंगे.

अब दिलजीत दोसांझ का म्यूजिक कॉन्सर्ट राजस्थान की राजधानी जयपुर में होने वाली है. यहां जयपुर के  JECC ग्राउंड में रविवार (3 नंवबर) को कॉन्सर्ट आयोजित होने वाला है. बताया जा रहा है कि कॉन्सर्ट का टिकट भी खूब बिक रहे हैं. लेकिन इस बीच बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य (Balmukund Acharya) ने इस कॉन्सर्ट का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि यह सनातन के खिलाफ है.

Advertisement

उटपटांग कॉन्सर्ट के बजाए सत्संग होना चाहिए

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने दिलजीत दोसांझ के म्यूजिक कॉन्सर्ट के विरोध करते हुए कहा कि इस तरह के उटपांग आयोजन करने से समाज को लाभ नहीं है. करना है तो सत्संग करवाना चाहिए. सबका अपना-अपना मनोरंजन है लेकिन मैं सनातनी हुं, मेरा मानना है कि सत्संग होने से सदवचन मिलते हैं. जीवन में अच्छा करने का मार्गदर्शन मिलता है. लेकिन कॉन्सर्ट से समाज में कोई लाभ नहीं है. 

Advertisement

दिल्ली में हुए कॉन्सर्ट से फैली अव्यवस्था को लेकर भी बालमुकुंद ने कहा है कि इस आयोजन से किसी तरह का माहौल खराब न हो इसकी भी जिम्मेदारी बनती है. इसके लिए प्रशासन को पूरी जिम्मेदारी से तैयार रहना होगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' से बॉलीवुड को बड़ी उम्मीद, अच्छा नहीं जा रहा है साल