विज्ञापन

'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' से बॉलीवुड को बड़ी उम्मीद, अच्छा नहीं जा रहा है साल

जानकारों को उम्मीद है कि बड़े बजट और बड़े सितारों वाली सिंघम अगेन (Singham Again) और भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiya 3) दर्शकों को थिएटर तक खींचने में सफल रहेंगी जिससे बॉलीवुड को इस साल हुए घाटे की थोड़ी भरपाई हो पाएगी.

'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' से बॉलीवुड को बड़ी उम्मीद, अच्छा नहीं जा रहा है साल

Bollywood : बॉलीवुड को इस दीवाली पर रिलीज हुई दो बड़ी फिल्मों से बड़ी उम्मीदें हैं. सिंघम अगेन (Singham Again )और भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiya 3) दीवाली के अगले दिन 1 नवंबर को रिलीज हुई हैं. ये दोनों फ़िल्में दीवाली वीकेंड पर 6,000 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हुई हैं. फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों को उम्मीद है कि बड़े बजट और बड़े सितारों वाली ये दोनों फिल्में दर्शकों को थिएटर तक खींचने में सफल रहेंगी जिससे बॉलीवुड को इस साल हुए घाटे की थोड़ी भरपाई हो पाएगी. इस वर्ष बड़े सितारों वाली कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में नाकाम रही हैं.

फ़िल्म कारोबार के जानकारों का कहना है कमाई के मामले में रोहित शेट्टी की "सिंघम अगेन" का पलड़ा भारी रह सकता है. इसकी वजह ये है कि जिन 6,000 स्क्रीन पर ये फिल्में रिलीज हो रही हैं, उनमें से 60 प्रतिशत में सिंघम अगेन और 40 प्रतिशत में भूल भुलैया 3 थ्री दिखाई जा रही हैं.

जानकारों का कहना है कि "सिंघम अगेन" की ओपनिंग 40-45 करोड़ रुपये रह सकती है. वहीं ओपनिंग पर भूल भुलैया 3 की कमाई 20-25 करोड़ हो सकती है.

त्योहार के मौके पर बड़ी उम्मीद

मूवीमैक्स सिनेमा के सीईओ आशीष कनकिया ने कहा,"हमें आशा है कि ये फिल्में बॉलीवुड के लिए एक टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकती हैं, जिससे इस साल हुए नुकसान की भरपाई में थोड़ी मदद मिल सकती है. त्योहारों के मौके पर बड़ी फिल्मों से बड़ी संख्या में दर्शक थिएटर में लौटते रहे हैं, और हमें लगता है ये ट्रेंड आगे भी जारी रहेगा."

सिंघम अगेन सिंघम सिरीज की तीसरी फिल्म है जिसमें अजय देवगन के साथ करीना कपूर, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ़ और अर्जुन कपूर दिखेंगे.

वहीं अनीस बाज़मी की निर्देशित भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन के साथ विद्या बालन नज़र आएंगी. विद्या बालन ने वर्ष 2007 में सिरीज की पहली फिल्म भूल भुलैया में यादगार भूमिका की थी. इसका निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था. भूल भुलैया 3 में माधुरी दीक्षित भी दिखाई देंगी.

बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलीं बड़े सितारों की फिल्में

यह साल बॉलीवुड के लिए बहुत अच्छा नहीं रहा है. इस साल "स्त्री 2" और "मुंज्या" जैसी दो हॉरर-कॉमेडी फिल्में सबसे हिट फिल्में रही हैं. इनके अलावा अजय देवगन की "शैतान" और किरण राव की "लापता लेडीज" का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है.

लेकिन इस साल अजय देवगन की "मैदान", अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ़ की "बड़े मियां छोटे मियां" और कार्तिक आर्यन की "चंदू चैंपियन" जैसी फिल्में बड़े नामों के बाद भी नहीं चल सकीं

ये भी पढ़ें-:

दिवाली पर धमाल मचाने आ रही रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन,' 1 नवंबर को दुनिया भर में होगी रिलीज

सिंघम अगेन का पोस्टर रिलीज, दीपिका पादुकोण के इस नए लुक ने फैंस में बढ़ाई एक्साइटमेंट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close