विज्ञापन
This Article is From May 28, 2025

दीपिका कक्कड़ को हुआ स्टेज 2 लिवर कैंसर; क्या होता है ये, कितना ख़तरनाक है?

दीपिका कक्कड़ पिछले कुछ समय से बीमार थीं और उनके पति शोएब इब्राहिम लगातार उनके स्वास्थ्य के बारे में अपडेट दे रहे थे.

दीपिका कक्कड़ को हुआ स्टेज 2 लिवर कैंसर; क्या होता है ये, कितना ख़तरनाक है?
दीपिका ने अपनी एक पोस्ट में लिवर कैंसर होने की जानकारी दी है
ms.dipika/Instagram

Dipika Kakar confirms Stage 2 Liver Cancer:  छोटे पर्दे की लोकप्रिय कलाकार दीपिका कक्कड़ को स्टेज 2 लिवर कैंसर हो गया है. उन्होंने खुद एक इंस्टाग्राम पोस्ट (Instagram) में इसकी जानकारी दी है. दीपिका को बुख़ार के बाद हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था जहां उनके ट्यूमर की सर्जरी की जानी थी. लेकिन तबीयत ख़राब होने की वजह से इसे टाल दिया गया. दीपिका कक्कड़ और उनके पति शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) ने कुछ दिन पहले अपने YouTube व्लॉग पर सभी को बताया था कि दीपिका को लिवर ट्यूमर है. दीपिका के पति शोएब इब्राहिम पिछले लगभग एक सप्ताह से अपनी पत्नी के प्रशंसकों को उनके स्वास्थ्य की जानकारी दे रहे थे. उन्होंने पहले बताया था कि दीपिका के लिवर में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर है. अब दीपिका ने इंस्टाग्राम पर एक और चौंकाने वाली खबर शेयर की है.दीपिका कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर खुलासा किया कि उन्हें स्टेज 2 लिवर कैंसर का है. ये ट्यूमर अब स्टेज 2 का कैंसर बन चुका है जो मैलिग्नेंट है यानी फैल रहा है.

"यह हमारा सबसे मुश्किल समय रहा है" -दीपिका का इंस्टाग्राम पोस्ट

दीपिका कक्कड़ ने लिखा है," जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पिछले कुछ हफ्ते हमारे लिए काफी मुश्किल रहे हैं. पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द के लिए अस्पताल जाना...और फिर पता चला कि लिवर में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर है और फिर पता चला कि ट्यूमर दूसरे चरण का कैंसर है...यह हमारा सबसे मुश्किल समय रहा है! मैं पूरी तरह से पॉजिटिव हूं और इसका सामना करने और इससे और मजबूत होकर बाहर निकलने के लिए पूरी तरह डेडिकेटेड हूं इंशाअल्लाह! मेरा पूरा परिवार मेरे साथ है... और आप सभी से मिल रहे प्यार और प्रार्थनाओं की बदौलत मैं इस बीमारी से भी उबर जाऊंगी! इंशाअल्लाह मुझे अपनी दुआओं में रखना! ढेर सारा प्यार दीपिका." 

क्या होता है स्टेज 2 लिवर कैंसर

लिवर कैंसर की शुरुआत लिवर से होती है. इसकी वजह से अचानक वज़न घटने लगता है, या जॉण्डिस हो जाता है, बीमार महसूस होता है, और पेट फूला रहता है या दर्द होता है.

लिवर कैंसर के चार स्टेज होते हैं. इससे पता चलता है कि कैंसर कितना बड़ा है और क्या ये फैल रहा है. इसके आधार पर चिकित्सक तय करते हैं कि मरीज़ को किस प्रकार के इलाज की ज़रूरत है. इसका पता टेस्ट और स्कैन से लगाया जाता है.

स्टेज 1 लिवर कैंसर का मतलब ये होता है कि लिवर में एक ट्यूमर है और ये धमनियों में नहीं पहुंचा है.

स्टेज 2 में दो तरह से इलाज हो सकता है. पहला, सर्जरी कर लिवर का कैंसरग्रस्त हिस्सा हटाया जा सकता है. इसके अलावा डॉक्टर ट्यूमर के आकार को देखने के बाद लिवर ट्रांसप्लांट का भी फैसला कर सकते हैं.

स्टेज 2 लिवर कैंसर का मतलब होता है कि कैंसर शायद लिवर की धमनियों में पहुंच गया है, या शायद दो या दो से ज़्यादा ट्यूमर विकसित हो चुके हैं.  स्टेज 2 लिवर कैंसर का मतलब होता है कि कैंसर शायद लिवर की धमनियों में पहुंच गया है, या शायद दो या दो से ज़्यादा ट्यूमर विकसित हो चुके हैं.

स्टेज 2 में दो तरह से इलाज हो सकता है. पहला, सर्जरी कर लिवर का कैंसरग्रस्त हिस्सा हटाया जा सकता है. इसके अलावा डॉक्टर ट्यूमर के आकार को देखने के बाद लिवर ट्रांसप्लांट का भी फैसला कर सकते हैं.

स्टेज 3 और स्टेज 4 के भी दो चरण होते हैं. सबसे गंभीर स्टेज 4 होता है जिसमें कैंसर का आकार भी बड़ा हो सकता है और ये शरीर के फेफड़े और हड्डी जैसे दूसरे अंगों में भी फैल सकता है. स्टेज 4 लिवर कैंसर का एडवांस स्टेज होता है जब बीमारी का इलाज नहीं हो सका. इस स्टेज में दवाओं से कैंसर को नियंत्रित रखने की कोशिश की जाती है, लेकिन उसे ख़त्म नहीं किया जा सकता.

Latest and Breaking News on NDTV

सेलिब्रिटी मास्टरशेफड इंडिया में दीपिका कक्कड़  Photo Credit: ms.dipika/Instagram

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ़ इंडिया में अंतिम बार दिखीं

दीपिका कक्कड़ टीवी की दुनिया की एक कामयाब कलाकार हैं. उन्होंने ससुराल सिमर का में सिमर का मुख्य किरदार निभाया था. सीरियल कहाँ हम कहाँ तुम में उन्होंने सोनाक्षी का रोल निभाया था. वह 2018 में बिग बॉस 12 की विजेता रह चुकी हैं. नचल बलिये के 8वें सीज़न में वो चौथे नंबर पर रही थीं.

दीपिका कक्कड़ आख़िरी बार सेलिब्रिटी मास्टरशेफ़ इंडिया के पहले सीज़न में नज़र आई थीं. ये शो इस साल जनवरी से अप्रैल तक चला था. उन्होंने इस शो से 5 साल बाद टीवी की दुनिया में वापसी की थी. लेकिन स्वास्थ्य ख़राब होने की वजह से दीपिका ने बीच में ही शो छोड़ दिया था.

ये भी पढ़ें-: Rajasthan: "गैंगरेप के बाद बेटी पानी के टांके में कूदी", पीड़‍िता की मां बोली- आरोप‍ियों ने घर से क‍िया क‍िडनैप

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close