
Rajasthan: बाड़मेर जिले के रामसर क्षेत्र कि निवासी किशोरी 5 दिन पहले 23 मई को पानी के टांके में कूदकर सुसाइड करने की कोशिश की. गनीमत रही कि किशोरी के परिजन को समय रहते पता चल गया. आनन-फानन में पानी के टांके से निकालकर किशोरी को राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. उसकी स्थिति अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.
मां बोली- बेटी से हुआ गैंगरेप
चार दिन बाद मामले में अब नया मोड़ सामने आया है. किशोरी की मां ने तीन युवकों पर घर से उठाकर ले जाने और गैंगरेप करने का आरोप लगाया है. नाबालिग की मां के अनुसार इसी से आहत होकर नाबालिग ने टांके में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया था. इसी वजह से वह पानी के टांके में कूदकर जान देने की कोशिश की.
तीन लड़के घर से उठाकर ले गए
रामसर थाना पुलिस के अनुसार, नाबालिग के आत्महत्या के प्रयास की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस में अस्पताल पहुंचकर पीड़िता के पर्चा बयान लिए थे. पर्चा बाजार में नाबालिग ने गैंगरेप की बात नहीं बताई थी. पीड़िता की मां के अनुसार, 23 मई को दोपहर के समय नाबालिग घर पर अकेली थी. इसी का फायदा उठाकर तीन लड़के उसे उठाकर ले गए और गैंगरेप करने के बाद उसे सुनसान जगह पर छोड़ कर भाग गए.
अस्पताल में किशोरी का चल रहा इलाज
जैसे-तैसे पीड़िता घर पहुंची, और घर पहुंच कर पानी की टैंक में कूद कर आत्महत्या करने का प्रयास किया. लेकिन उसे बचा लिया. जब इसका कारण पूछा तो पीड़िता ने सारी बात बता दी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची, और बयान लेकर भी चली गई. आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया. नाबालिग अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका उपचार चल रहा है.
"किशोरी ने गैंगरेप के बारे में नहीं बताई"
इस मामले को लेकर रामसर DSP मानाराम गर्ग ने बताया कि पीड़िता ने आत्महत्या का प्रयास किया था, जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़िता के पर्चा बयान लिए थे, जिसमें नाबालिग ने गैंगरेप की बात नहीं बताई थी. अब पीड़िता की मां आरोप लगा रही है, ऐसे में पूरे मामले की गहनता से जांच की जाएगी.
यह भी पढ़ें: जोधपुर के सबसे बड़े अस्पताल में मिला महिला डॉक्टर का दो दिन पुराना शव, कमरे से बदबू आने पर पुलिस ने तोड़ा दरवाजा