Rajasthan Cabinet: राजस्थान उपचुनाव के नतीजे के बाद अब मंत्रिमंडल विस्तार के कयास लगने लगे हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े की मुलाकात की तस्वीरें सामने आने के बाद इन चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है. दरअसल, हाल के उपचुनाव में बीजेपी के 5 विधायक जीते हैं. ऐसे में कैबिनेट (Cabinet) विस्तार की संभावना काफी है. हालांकि इस बीच परफॉर्मेंस के आधार पर मंत्रिमंडल फेरबदल की बात कही जाती रही है. माना जा रहा है कि सरकार में कुछ नए चेहरों को मौका देने के साथ नॉन परफॉर्मर मंत्रियों को हटाने की कार्रवाई सरकार कर सकती है. जल्द ही मंत्रिमंडल की नई तस्वीर देखने को मिल सकती है.
सरकार-संगठन के स्तर पर फीडबैक रिपोर्ट तैयार
माना जा रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजस्थान सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित जनसभा के बाद मंत्रिमंडल फेरबदल की संभावना है. सूत्रों के हवाले से ये भी जानकारी सामने आयी है कि मुख्यमंत्री स्तर पर इस संबंध में भी तैयारी कर ली गई है. मंत्रियों के विभागों के कामकाज की रिपोर्ट तैयार है और संगठन के स्तर पर भी फीडबैक लिया जा चुका है. प्रदेश के जातिगत-क्षेत्रीय समीकरणों और उपचुनावों में प्रदर्शन के आधार पर रिपोर्ट तैयार की जा चुकी है. पीएम मोदी की रैली के बाद सीएम का दिल्ली दौरा होगा. इसी दौरान कैबिनेट विस्तार के मामले में विस्तृत चर्चा हो सकती है.
राइजिंग राजस्थान और सरकार की वर्षगांठ के कार्यक्रम में आएंगे मोदी
इस महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 बार राजस्थान आएंगे. आगामी 9 से 11 दिसंबर तक होने वाली 'राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट' के उद्घाटन सत्र में पीएम मोदी हिस्सा लेंगे. राज्य सरकार तैयारियों और व्यवस्थाओं को पूरा करने में मिशन मोड में लगी हुई है. वहीं, 15 दिसंबर को भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ भी है. राजस्थान सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ईआरसीपी का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.
यह भी पढ़ेंः "उसकी 7 पीढ़ियों का क्या हो जाएगा, इनसे मत उलझो, सुलग जाओगे", अजमेर दरगाह मामले में बिग बॉस फेम एजाज खान का बयान