विज्ञापन

Ajmer Dargah: "उसकी 7 पीढ़ियों का क्या हो जाएगा, इनसे मत उलझो, सुलग जाओगे", अजमेर दरगाह मामले में बिग बॉस फेम एजाज खान का बयान

Big Boss fame Ajaz Khan: बिग बॉस फेम एजाज खान ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह जियारत करने आए. इस दौरान अजमेर दरगाह याचिका मामले पर बयान दिया.

Ajmer Dargah: "उसकी 7 पीढ़ियों का क्या हो जाएगा, इनसे मत उलझो, सुलग जाओगे", अजमेर दरगाह मामले में बिग बॉस फेम एजाज खान का बयान

Ajmer Sharif Dargah Dispute: अजमेर ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती दरगाह में मन्दिर का दावा करने वाली याचिका स्वीकार होने के बाद बयानबाजी तेज हो गई है. अब इस मामले में बिग बॉस फेम एजाज खान की भी एंट्री हो गई है. एजाज खान ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह (Dargah) जियारत करने आए. उन्होंने कहा कि ये गरीब नवाज है, इन्होंने कई गरीबों को अमीर बना दिया है. यहां हिन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सब आते हैं, सब मांगते हैं और सबको मिलता है. इस दौरान उन्होंने याचिकाकर्ता के दावों के सवाल पर भी जवाब दिया.  

"ये गरीब नवाज हैं. इन्होंने कई भिखारियों को अमीर बना दिया"

एजाज ने मंदिर का दावा करने वाली याचिका स्वीकार होने पर भी बात की. उन्होंने याचिकाकर्ता विष्णु गुप्ता के सवाल पर कहा कि देख लेना उसकी सात पीढ़ियों का क्या हो जाएगा, ये गरीब नवाज हैं. इन्होंने कई भिखारियों को अमीर बना दिया. याचिकाकर्ता की ओर से किए जा रहे दावे पर बात करते हुए एजाज खान बोले, "मैंने कहा है कि इनसे मत उलझो, उलझ जाओगे, सुलग जाओगे."

विष्णु गुप्ता की याचिका पर 20 दिसंबर को होगी सुनवाई

अजमेर शरीफ दरगाह मामले में याचिका पर सुनवाई इसी महीने होगी. अजमेर की निचली अदालत ने सभी पक्षकारों को नोटिस करते हुए 20 दिसंबर को मामले में अगली सुनवाई की तारीख मुकर्रर की है. बता दें कि याचिकाकर्ता विष्णु गुप्ता हिन्दू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. विष्णु गुप्ता का इस तरह का यह कोई पहला दावा नहीं है. इससे पहसे भी वह कई बड़े मुद्दों को लेकर चर्चा का विषय बन चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः किस्सा सियासत का, आज ही के दिन ठीक 31 साल पहले जब भैंरोसिंह शेखावत ने राजभवन के बाहर दिया था धरना

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close