Rajasthan Politics: "हिंदू के अन्न को हिंदू ही खरीदे और मुस्लिम की फसल को मुसलमान", कांग्रेस नेता ने क्यों कही ये बात?

वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष खानू खां बुधवाली ने पूछा, "क्या मुसलमान हिंदू व्यापारी से सामान नहीं खरीदते? अगर यही बात है तो हर चीज को आधार कार्ड से जोड़ देना चाहिए."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष खानू खां बुधवाली

Disturbed Areas Protection Bill: 'डिस्टर्ब्ड एरिया प्रोटेक्शन बिल' पर वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष खानू खां बुधवाली ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह बिल संविधान को कमजोर करने और कुचलने की भावना रखता है. एससी–एसटी के आरक्षण को कमजोर किया गया. अब भाजपा के पास एक ही टारगेट बचा है और वह है मुसलमानों का राग.बीजेपी के पास सोते–जागते अब सिर्फ मुसलमान का राग अलापने का ही काम बचा है. उन्होंने इसे संविधान को कुचलने और उसकी हत्या की कोशिश बताते हुए बड़ा दावा भी किया. कांग्रेस नेता के मुताबिक, यह बड़े बिल्डर को फायदा पहुंचाने की कोशिश है.   

बड़े बिल्डर्स को होगा फायदा- बुधवाली

बुधवाली ने कहा कि यह बिल एक दलित द्वारा बनाए गए संविधान की बार-बार बेइज्जती करके समाज में तनाव और अशांति पैदा कर सकता है. क्या यह डिफाइन कर पाएंगे कि कौन सा एरिया डिस्टर्ब है और कौन सा नहीं? इसे बड़े बिल्डर को फायदा होगा और कई इलाकों के जमीनों के दाम गिर जाएंगे. ना दलित का बेटा बड़ा बिल्डर है और ना मुस्लिम. उन्होंने कहा कि आमतौर पर लोग स्वजातीय व्यक्ति को प्रॉपर्टी नहीं बेचते, क्योंकि वह उसके अच्छे दाम नहीं देता. जो अच्छा पैसा देता है, उसी को आदमी जमीन बेचता है. 

बीजेपी से पूछे ये सवाल

वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, "अगर जनसंख्या बढ़ाने की बात कर रहे हैं, तो क्या बीजेपी के नेताओं के बच्चे नहीं हैं? हर मजहब का व्यक्ति चाहता है कि उसके एक या दो बच्चे हों, बच्चों को अच्छी परवरिश और शिक्षा मिले. बीजेपी चुनाव करवा नहीं सकती और चुनाव के मुद्दे से ध्यान डायवर्ट करने के लिए ऐसा काम हो रहा है."

सवाल- क्या मुस्लिम हिंदू व्यापारी से सामान नहीं खरीदते?

बिल पर सवाल खड़े करते हुए पूछा कि क्या मुसलमान हिंदू व्यापारी से सामान नहीं खरीदते? अगर यही बात है तो हर चीज को आधार कार्ड से जोड़ देना चाहिए. हिंदू किसान का उपजाया अन्य हिंदू खरीदे और मुसलमान किसान का उपजाया अन्न मुसलमान खरीदे. शराब को भी आधार कार्ड से जोड़ देना चाहिए. यह केवल हिंदू–मुस्लिम करके समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः किरोड़ी, प्रेमचंद बैरवा... 26 जनवरी को राजस्थान में कौन कहां करेगा ध्वजारोहण; देखें लिस्ट