Diwali Photos: दीपावली पर अनोखे अंदाज में दिखा उदयपुर, रंगबिरंगी रोशनी से जगमगा उठी झीलों की नगरी

पर्यटक व शहरवासी इस दिलकश मंज़र को देखकर अलग ही आनन्द की अनुभूति कर रहे हैं और हर पल की खूबसूरती को अपने दिलों में समेट रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: दीपावली पर इस बार उदयपुर का अलग ही अंदाज दिख रहा है. झीलों की नगरी उदयपुर में चारों तरफ रंगबिरंग लाइटें नजर आ रही हैं. शहर से लेकर गलियों का खूबसूरत तरीके से सजाया गया है. हर गली, हर मोड़, चौराहों पर बहुरंगी रोशनी की चादर में नहाया है. ऐसा लगता शहर की रंग-बिरंगे रोशनी में नहाकर एक नए जोश दौड़ रहा है. धनतेरस से शुरू हुए इस पावन पर्वों की शाम होते ही पूरे शहर को विभिन्न प्रकार की रोशनी ने रौशन कर दिया. 

अनूठी सजावट लोगों को खींच रही ध्यान

उदयपुर के प्रमुख मार्ग से पर्यटकों के निकलने वाले चौराहों जैसे कोर्ट चौराहा, देहलीगेट, सूरजपोल, शास्त्री सर्कल हर जगह की सजावट लोगों के दिलों पर अनूठी छाप छोड़ रही है और दीपावली के उत्सव का आनंद दोगुना कर रहे हैं. सजावट ऐसी है कि हर राहगीर की निगाहें वहां पर ठहर जाती हैं. फतहसागर पाल, सहेली मार्ग, सुखाड़िया सर्किल और विभिन्न मार्गो पर रोशनी से नहाए स्वागत द्वार और झूमर हर किसी को अपनी ओर खींच रहे हैं. 

रंग-बिरंगी फर्रियों से सजी हर दुकान

सभी शहरवासियों ने इस रंगीन नज़ारे को अपना हिस्सा बनाया है. झूमर, झालर, और रंग-बिरंगी फर्रियों से सजी हर दुकान, हर गली शहर की इस खूबसूरती का हिस्सा बन गई है. नगर निगम उदयपुर और उदयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा की गई इस सजावट ने झीलों की नगरी उदयपुर को एक अनूठा और दिलकश नज़ारे में तब्दील कर दिया है. पर्यटक व शहरवासी इस दिलकश मंज़र को देखकर अलग ही आनन्द की अनुभूति कर रहे हैं और हर पल की खूबसूरती को अपने दिलों में समेट रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- 

25 लाख 12 हजार 585 दीयों से जगमगाई अयोध्या, लेजर लाइट शो से भव्य दिखा सरयू तट, देखें तस्वीरें, वीडियो

Advertisement

दीपावली महापर्व की धार्मिक मान्यताएं, जानें रात में ही क्यों होती है मां लक्ष्मी की पूजा