Ayodhya Deepotsav 2024: देशभर में दीपावली का उत्साह है. बुधवार को छोपी दीपावली के मौके पर सबसे ज्यादा धूम अयोध्या के दीपोत्सव-2024 की है. भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में इस साल 25 लाख से अधिक दीये जलाकर नया रिकॉर्ड बनाया गया है. अयोध्या में सरयू के तट पर एक साथ 1121 लोगों द्वारा एक साथ आरती किए जाने और 25 लाख 12 हजार 585 दीपक एक साथ प्रज्वलित करके गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा प्रमाण प्राप्त किए.
इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "दीपोत्सव का यह भव्य और दिव्य आयोजन आज पूरी दुनिया देख रही है... मैं इस अवसर पर सबको हृदय से बधाई देता हूं... सनातन धर्म दुनिया का सबसे प्राचीनतम मानवता का धर्म है। जियो और जीने दो की प्रेरणा देने वाला धर्म है...
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि वे ताकतें जो आज भारत को कमजोर करना चाहती हैं, वे समाज को बांटने का काम उसी रूप में कर रहे हैं जैसे कभी त्रेतायुग में रावण और उसके अनुयायी कर रहे थे... कोई जाति के नाम पर, कोई क्षेत्र के नाम पर, कोई भाषा के नाम पर, कोई परिवार के नाम पर, समाज को बांटने का प्रयास कर रहा है, उसके माध्यम से राष्ट्र की एकता और अखंडता को चुनौती दी जा रही है. ये दीपोत्सव हम सभी को एक नई प्रेरणा देने का एक नया अवसर है."
धर्मधरा श्री अयोध्या धाम में भव्य-दिव्य 'दीपोत्सव-2024' के अवसर पर आयोजित Green & Digital Fireworks Show... https://t.co/CkmPuN7J76
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 30, 2024
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को 8वें दीपोत्सव के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या एक नया इतिहास रच रहा है. यह वर्ष अयोध्या के लिए अद्भुत, अनुपम, अलौकिक है, जब इस वर्ष 500 वर्षों का इंतजार समाप्त करके एक बार फिर रामलला अपने धाम में विराजमान होकर दुनिया के सभी पीड़ितों को ये संदेश दे गए कि कभी भी अपने पथ से विचलित नहीं होना चाहिए.
शहादत देने वाले लाखों संतो का संकल्प हुआ पूरा
CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या एक नया इतिहास रच रहा है. प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरी दुनिया ने हमारी संस्कृति को जाना है. सनातन धर्म एक ऐसा धर्म है, जिसने सभी को अपने सीने से लगाया. यह धर्म किसी से नफरत नहीं करता है. आज हमारे पास यह अवसर है, उन सभी आत्माओं को स्मरण करने का, जिनका पूरा जीवन राम जन्मभूमि आंदोलन के लिए समर्पित था.
अयोध्या में 28 लाख दीयों का बना रिकॉर्ड..तस्वीरों में देखिए CM योगी की राम मंदिर वाली दिवाली#Diwali2024 #DiwaliCelebration #Ayodhya pic.twitter.com/9ih5D4zWeJ
— NDTV India (@ndtvindia) October 30, 2024
मैं इस अवसर पर उन सभी पूज्य संतों को नमन करता हूं, जो 3.5 लाख की संख्या में अपनी शहादत देकर एक ही तमन्ना के साथ इस धरा से अलविदा हो गए कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए. उनका संकल्प पूरा हुआ, रामलला के विराजमान होने के बाद ये दीपोत्सव का पहला अवसर है. इससे पहले हम लोग बोलते थे और जो हमने कहा वो करके भी दिखाया.
राजा राम ने जो किया था वही कर रहे हैं- CM योगी
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जिस तरह की भव्यता आज अयोध्या में है, वैसी ही भव्यता काशी और मथुरा में हो. देश की हर धार्मिक नगरी में उत्सव जैसा माहौल हो. हम भेदभाव नहीं करते. हम भाषा, जाति और मजहब के नाम पर भेदभाव नहीं करते. राजा राम के गद्दी पर बैठने के बाद जो हुआ था, वही कर रहे हैं. आज उसी तर्ज पर श्रेष्ठ भारत जन्मा है. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां पहले राम के नाम पर प्रश्न खड़ा करती थी. अब पूरी दुनिया राम को मान रही है.
ये भी पढ़ें- BJP नेता के बेटे से मारपीट करने वाले आरोपियों की हुई गिरफ्तारी, सिर मुड़वाकर पुलिस ने शहर में घुमाया