विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2024

25 लाख 12 हजार 585 दीयों से जगमगाई अयोध्या, लेजर लाइट शो से भव्य दिखा सरयू तट, देखें तस्वीरें, वीडियो

Ayodhya Deepotsav Clebration: अयोध्या में भव्य दीपोत्सव के 8वें वर्ष पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम मंदिर निर्माण को एक ऐतिहासिक क्षण बताया.

25 लाख 12 हजार 585 दीयों से जगमगाई अयोध्या, लेजर लाइट शो से भव्य दिखा सरयू तट, देखें तस्वीरें, वीडियो
अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम

Ayodhya Deepotsav 2024: देशभर में दीपावली का उत्साह है. बुधवार को छोपी दीपावली के मौके पर सबसे ज्यादा धूम अयोध्या के दीपोत्सव-2024 की है. भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में इस साल 25 लाख से अधिक दीये जलाकर नया रिकॉर्ड बनाया गया है. अयोध्या में सरयू के तट पर एक साथ 1121 लोगों द्वारा एक साथ आरती किए जाने और 25 लाख 12 हजार 585 दीपक एक साथ प्रज्वलित करके गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा प्रमाण प्राप्त किए.

इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "दीपोत्सव का यह भव्य और दिव्य आयोजन आज पूरी दुनिया देख रही है... मैं इस अवसर पर सबको हृदय से बधाई देता हूं... सनातन धर्म दुनिया का सबसे प्राचीनतम मानवता का धर्म है। जियो और जीने दो की प्रेरणा देने वाला धर्म है...

अयोध्या दीपोत्सव 2024 की विहंगम तस्वीर.

अयोध्या दीपोत्सव 2024 की विहंगम तस्वीर.


योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि वे ताकतें जो आज भारत को कमजोर करना चाहती हैं, वे समाज को बांटने का काम उसी रूप में कर रहे हैं जैसे कभी त्रेतायुग में रावण और उसके अनुयायी कर रहे थे... कोई जाति के नाम पर, कोई क्षेत्र के नाम पर, कोई भाषा के नाम पर, कोई परिवार के नाम पर, समाज को बांटने का प्रयास कर रहा है, उसके माध्यम से राष्ट्र की एकता और अखंडता को चुनौती दी जा रही है. ये दीपोत्सव हम सभी को एक नई प्रेरणा देने का एक नया अवसर है."

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को 8वें दीपोत्सव के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या एक नया इतिहास रच रहा है. यह वर्ष अयोध्या के लिए अद्भुत, अनुपम, अलौकिक है, जब इस वर्ष 500 वर्षों का इंतजार समाप्त करके एक बार फिर रामलला अपने धाम में विराजमान होकर दुनिया के सभी पीड़ितों को ये संदेश दे गए कि कभी भी अपने पथ से विचलित नहीं होना चाहिए.

Latest and Breaking News on NDTV

शहादत देने वाले लाखों संतो का संकल्प हुआ पूरा 

CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या एक नया इतिहास रच रहा है. प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरी दुनिया ने हमारी संस्कृति को जाना है. सनातन धर्म एक ऐसा धर्म है, जिसने सभी को अपने सीने से लगाया. यह धर्म किसी से नफरत नहीं करता है. आज हमारे पास यह अवसर है, उन सभी आत्माओं को स्मरण करने का, जिनका पूरा जीवन राम जन्मभूमि आंदोलन के लिए समर्पित था.

मैं इस अवसर पर उन सभी पूज्य संतों को नमन करता हूं, जो 3.5 लाख की संख्या में अपनी शहादत देकर एक ही तमन्ना के साथ इस धरा से अलविदा हो गए कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए. उनका संकल्प पूरा हुआ, रामलला के विराजमान होने के बाद ये दीपोत्सव का पहला अवसर है. इससे पहले हम लोग बोलते थे और जो हमने कहा वो करके भी दिखाया.

ड्रोन से ली गई इस तस्वीर में पूरा सरयू तट जगमग दिख रहा है.

ड्रोन से ली गई इस तस्वीर में पूरा सरयू तट जगमग दिख रहा है.

राजा राम ने जो किया था वही कर रहे हैं- CM योगी

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जिस तरह की भव्यता आज अयोध्या में है, वैसी ही भव्यता काशी और मथुरा में हो. देश की हर धार्मिक नगरी में उत्सव जैसा माहौल हो. हम भेदभाव नहीं करते. हम भाषा, जाति और मजहब के नाम पर भेदभाव नहीं करते. राजा राम के गद्दी पर बैठने के बाद जो हुआ था, वही कर रहे हैं. आज उसी तर्ज पर श्रेष्ठ भारत जन्मा है. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां पहले राम के नाम पर प्रश्न खड़ा करती थी. अब पूरी दुनिया राम को मान रही है.

ये भी पढ़ें- BJP नेता के बेटे से मारपीट करने वाले आरोपियों की हुई गिरफ्तारी, सिर मुड़वाकर पुलिस ने शहर में घुमाया
 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close