विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2024

BJP नेता के बेटे से मारपीट करने वाले आरोपियों की हुई गिरफ्तारी, सिर मुड़वाकर पुलिस ने शहर में घुमाया

राजस्थान के में भाजपा नेता निर्मल माथोड़िया के बेटे से मारपीट करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. अपराधियों का सिर मुड़वाकर शहरभर में परेड कराई गई.

BJP नेता के बेटे से मारपीट करने वाले आरोपियों की हुई गिरफ्तारी, सिर मुड़वाकर पुलिस ने शहर में घुमाया
आरोपियों का सिर मुड़वाकर शहर में घुमाते पुलिसकर्मी

Rajasthan News: राजस्थान में पुलिस अपराधियों के बीच अपनी एक अलग छवि बनाने में लगी हुई है. बारां में अपराधियों के हौसले पस्त तब होते दिखें, जब उन्हें पुलिस ने बीच सड़क पर सर मुड़वाकर घुमाया. दरअसल बारां में भाजपा जिला उपाध्यक्ष निर्मल माथोड़िया के बेटे के साथ बारां शहर के अम्बेडकर सर्किल पर 3 दिन पहले देर रात को हुई मारपीट के आरोपी पकड़े गए. घटना स्थल की शिनाख्त के लिए आरोपियों के सिर मुड़वाकर पुलिस ने परेड़ कराई. इस दौरान आरोपी  राहुल, सुनिल, प्रदीप, पवन को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

सर मुड़वाकर करवाई गई शहरभर में परेड

बारां शहर में रविवार रात्रि 27 अक्टूबर को बारां भाजपा नेता और भाजपा जिला उपाध्यक्ष निर्मल माथोड़िया के पुत्र सहित एक अन्य के साथ हुई मारपीट के आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जहां कोतवाली पुलिस ने चार आरोपियों राहुल, सुनिल, प्रदीप और पवन  को गिरफ्तार कर सर मुड़वाकर शहरभर में परेड करवाई और कोतवाली थाने से घटना स्थल तक शिनाख्त करवाई.

आरोपियों की तलाश कर रही थी पुलिस

बारां DYSP ओमेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि 27 अक्टूबर रविवार को कुछ युवक ने अम्बेडकर सर्किल पर मारपीट की घटना को अन्जाम दिया था. इस घटना का विडियो भी जमकर वायरल हुआ था. इस दौरान बारां डीवाईएसपी ओमेन्द्र शेखावत, कोतवाली सीआई रामविलास मीणा सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे. बता दें कि इन आरोपियों के द्वारा कुछ दिन पूर्व अन्य युवकों के साथ मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया था. जिसमें भी इन आरोपियों की पुलिस को तलाश थी.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कार से 80 किलो चांदी, 14 लाख नकदी के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close