Diwali Accident News: राजस्थान में दिवाली की रात उदयपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में देर शाम दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में मृतक युवक के माता और पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज के लिए डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती किया हुआ है.
घोड़ी गांव के पास हुई भीषण टक्कर
कल्याणपुर थाना पुलिस के अनुसार, यह हादसा देर शाम को हुआ. भेरूलाल मीणा नेइस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि सोमवार को विजय कुमार अपने परिवार समेत बाइक पर सवार होकर खेरवाड़ा अपने घर लौट रहे थे. देर शाम घोड़ी गांव के पास पहुंचते ही, सामने से ढेलाना गांव की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों पर सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में विजय, उनकी पत्नी रेखा, बेटा प्रकाश, और दूसरी बाइक पर सवार हीरालाल और काऊ डामोर शामिल थे.
अस्पताल में 3 युवकों की मौत
हादसे के तुरंत बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. सभी घायलों को तुरंत डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने ले प्रकाश, काऊ और हीरालाल को मृत घोषित कर दिया. वहीं, विजय कुमार और उनकी पत्नी रेखा का इलाज अस्पताल में जारी है. बेटे की मौत की खबर सुनते ही दोनों का हाल बेहाल हो गया और वे फूट-फूट कर रोने लगे.
पुलिस ने दर्ज किया मामला, परिजनों को सौंपे शव
घटना की सूचना मिलते ही कल्याणपुर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची. पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को डूंगरपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. परिजनों ने इस संबंध में एक्सीडेंट का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: सेना के पूर्व जवान का आलीशान बंगला सीज, प्रेमिका संग 18 किलो अफीम के साथ हुआ था गिरफ्तार