
Rajasthan News: प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी और अन्य गतिविधियों से अर्जित अवैध संपत्तियों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में बालोतरा जिले के सिणधरी में मादक पदार्थों की तस्करी के आरोपी पूर्व सैनिक के आलीशान मकान को सीज करने की कार्रवाई की गई.
पूर्व जवान के आलीशान बंगले को किया सीज
पुलिस ने यह कार्रवाई आरोपी के गांव दरगुड़ा में बने आलीशान बंगले पर की. इस दौरान सिवाना डीएसपी नीरज शर्मा, सिणधरी थानाधिकारी उमेश विश्नोई समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

कार्रवाई के दौरान तैनात पुलिस जाब्ता
Photo Credit: NDTV
NDPS एक्ट के तहत की गई है कार्रवाई
अफीम तस्करी के इस मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है. पुलिस ने बताया कि जोधपुर आईजी रेंज के निर्देश पर एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के तहत कार्रवाई को आगे बढ़ाने के लिए अधिकारियों की एक टीम को दिल्ली भेजा गया था. दिल्ली से आरोपी के खिलाफ आवश्यक दस्तावेज जुटाए गए, जिसके आधार पर अब उसकी संपत्ति को फ्रीज (कुर्क) किया गया. पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी गोरधन राम ने अवैध कारोबार से जो अन्य संपत्तियां अर्जित की हैं, वे बालोतरा, सांचोर और बाड़मेर में भी स्थित हैं. पुलिस अब इन सभी संपत्तियों की गहनता से जांच कर रही है और उन्हें भी जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी.

आरोपी गोधुराम प्रेमिका देवी के साथ
Photo Credit: NDTV
दिल्ली पुलिस ने प्रेमिका के साथ किया था गिरफ्तार
इस मामले में, आरोपी गोरधन राम को उसकी प्रेमिका देवी के साथ दिल्ली पुलिस ने 7 जुलाई को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी एक कार से हुई थी, जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस को 18 किलो 108 ग्राम अफीम मिली थी जिसे वह दिल्ली में सप्लाई करने जा रहा था. अफीम के साथ-साथ, तलाशी के दौरान पुलिस ने एक लाइसेंसी पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस भी बरामद किए थे. बाद में, दिल्ली पुलिस ने इस तस्करी रैकेट में शामिल उसके साथी पीराराम को भी गिरफ्तार कर लिया था.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: दिवाली मनाने परिवार के पास आया था एवरेस्ट विजेता, हमलावरों ने घर घेर लिया और फेंकने लगे पटाखे