रणथंभौर में 'नो एंट्री': टाइगर सफारी की बुकिंग 30 नवंबर तक फुल, तत्काल टिकट के लिए मची मारामारी!

रणथंभौर आने वाले पर्यटकों को यही सलाह दी जा रही है कि वे दिसंबर के बाद की बुकिंग को ध्यान में रखकर ही अपनी यात्रा प्लान करें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रणथंभौर में पर्यटकों का सैलाब: दिवाली और छुट्टियों के चलते 30 नवंबर तक टाइगर सफारी की ऑनलाइन बुकिंग फुल
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान में वन्यजीव प्रेमियों का सबसे पसंदीदा ठिकाना रणथंभौर टाइगर रिजर्व (Ranthambore Tiger Reserve) इन दिनों पर्यटकों से पूरी तरह गुलजार है. दीपावली और छुट्टियों के त्योहारी सीजन के चलते रणथंभौर में देशी-विदेशी सैलानियों का भारी जमावड़ा लगा हुआ है, जिससे यहां की टाइगर सफारी बुकिंग (Tiger Safari Booking) ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. रणथंभौर प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि ऑनलाइन बुकिंग की स्थिति को देखते हुए, 30 नवंबर 2025 तक सफारी की सारी सीटें पूरी तरह फुल (Full) हो चुकी हैं. जो पर्यटक बिना बुकिंग के रणथंभौर पहुंच रहे हैं, उनके लिए जंगल सफारी (Jungle Safari Ranthambore) का टिकट मिलना बेहद मुश्किल हो गया है.

ऑफलाइन सीट मिलना 'किस्मत' पर निर्भर

रणथंभौर टाइगर रिजर्व के पर्यटन डीएफओ (DFO) प्रमोद धाकड़ ने बताया, 'पर्यटकों की इस भारी भीड़ के चलते ऑनलाइन बुकिंग नवंबर तक पूरी तरह फुल है. जो सीटें अभी करंट या तत्काल बुकिंग के लिए उपलब्ध हो रही हैं, वह तभी संभव हो पाती हैं, जब कुछ पर्यटक अपनी पहले की गई ऑनलाइन बुकिंग को कैंसिल करते हैं. ऑनलाइन बुकिंग कैंसिल होते ही, उन सीटों को चंद सेकंडों के भीतर अतिरिक्त चार्ज के साथ तत्काल बुकिंग में पर्यटकों को उपलब्ध कराया जाता है, और ये सीटें तुरंत भर जाती हैं.' डीएफओ ने साफ किया कि जो पर्यटक बिना ऑनलाइन बुकिंग के रणथंभौर पहुंच रहे हैं, उन्हें टाइगर सफारी का टिकट 'किस्मत से ही' मिल सकता है. ऐसे में कई पर्यटकों को टिकट न मिलने के कारण निराश होकर लौटना पड़ रहा है.

एनटीसीए के नियम और वाहनों की संख्या

वन्यजीव संरक्षण और पार्क पर बोझ को कम करने के लिए राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) द्वारा सख्त गाइडलाइन लागू हैं. NTCA की नई गाइडलाइन के मुताबिक, रणथंभौर में एक पारी में अधिकतम 140 वाहन ही पार्क भ्रमण पर जा सकते हैं. इस नियम के चलते दोनों पारियों (सुबह और शाम) को मिलाकर कुल 280 वाहन पार्क भ्रमण पर जा रहे हैं और ये सभी वाहन अभी फुल हैं. करंट बुकिंग के लिए उपलब्ध सभी 15 कैंटर भी पूरी तरह भरे हुए हैं. डीएफओ ने बताया कि पर्यटकों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए विभाग ने 5 कैंटर वाहन रिजर्व रखे हैं. जरूरत पड़ने पर इन वाहनों को भी पर्यटकों के लिए जंगल सफारी पर भेजा जाएगा, लेकिन इससे भी स्थिति पर बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा.

24 घंटे पहले करनी होती है ऑनलाइन बुकिंग

करंट ऑनलाइन बुकिंग 24 घंटे पहले शुरू होती है, लेकिन सीटें कैंसिल होने की संभावना बेहद कम रहती है. ऐसे में रणथंभौर आने वाले पर्यटकों को यही सलाह दी जा रही है कि वे दिसंबर के बाद की बुकिंग को ध्यान में रखकर ही अपनी यात्रा प्लान करें.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- 'आज कई दिनों बाद...', सचिन पायलट ने ट्वीट कर थपथपाई पीठ, उज्ज्वल भविष्य की दी शुभकामनाएं