Rajasthan Politics: पूरे देश में आज हर्ष और उल्लास के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. रक्षाबंधन के अवसर पर राजनेताओं ने भी अलग-अलग तरीके से इस त्योहार को मनाया है. पीएम मोदी से लेकर राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने राखी बंधवाई है. हालांकि राजस्थान में डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश पूनियां को राखी बांधी है. इसका फोटो भी सामने आया है जिसके बाद इसकी खूब चर्चाएं हो रही है.
दिया कुमारी और सतीश पूनियां दोनों ने ही राखी के त्योहार की लोगों को शुभकामनाएं दी है. वहीं दिया कुमारी द्वारा राखी बांधने की फोटो दिया कुमारी और सतीश पूनियां दोनों ने ही अपने-अपने एक्स पर पोस्ट किया है.
दिया कुमारी ने फोटो पोस्ट करते हुए कहा कि आज रक्षाबंधन के पावन पर्व पर भाजपा हरियाणा के प्रदेश प्रभारी व राजस्थान के पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनियां जी के आवास पर पहुंच कर उनको रक्षा सूत्र बांधा.
वहीं सतीश पूनियां ने भी अपने एक्स पर फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, स्नेहिल बहन दिया, आपकी राखी मुझे ऊर्जा देती है, मेरी शुभेच्छा सदैव आपके साथ हैं. साथ ही पूनियां ने दिया कुमारी के लिए उत्तम स्वास्थ्य और निरंतर उन्नति की कामना की.
हालांकि दिया कुमारी ने सीएम भजनलाल शर्मा को भी रक्षा सूत्र बांधा है. उन्होंने बाद में इसकी फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, आज रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी को रक्षा सूत्र बांधा. इस रक्षा सूत्र में प्रदेश के कोटि-कोटि लोगों का स्नेह और आशीर्वाद है जो उनके नेतृत्व में प्रदेश सरकार को नए आयाम गढ़ने में नई ऊर्जा प्रदान करेगा.
दिया ने ब्रह्मकुमारी बहनों को बांधी राखी
डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने रक्षाबंधन के अवसर पर ब्रह्मकुमारी बहनों को भी राखी बांधी. उन्होंने कहा, आज 'रक्षाबंधन' के पावन पर्व पर ब्रह्मकुमारीज़ बहनों ने राखी बांधकर स्नेह और आध्यात्मिकता का एक विशेष संदेश दिया. इस अपार स्नेह के लिए सभी बहनों का हृदय से आभार!
हालांकि, दिया कुमारी और सतीश पूनियां के राखी बांधने को लेकर प्रदेश में काफी चर्चाएं हो रही है. जहां एक ओर इसे सियासत से जोड़ा जा रहा है. वहीं तो इसके कई मायने भी लगाए जा रहे हैं.
य़ह भी पढ़ेंः रक्षाबंधन पर वसुंधरा अपने भाई माधवराव सिंधिया को याद कर हुईं भावुक, बचपन की तस्वीर शेयर कर..