राजस्थान के इस जिले में डीएम ने किया औचक निरीक्षण, 84 कार्यालयों में 504 अधिकारी-कर्मचारी नदारद

जिलाधिकारी डॉ. रविन्द्र गोस्वामी के निर्देश पर बुधवार सुबह जिले के राजकीय कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति जांचने के लिए नियुक्त अधिकारियों द्वारा विभिन्न कार्यालयों में पहुंचकर औचक निरीक्षण किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
कोटा में सरकारी कार्यालयों में हुआ निरीक्षण

Rajasthan News: राजस्थान के कोटा में जिला कलेक्टर ने पूरे जिले के राजकीय कार्यालयों का बुधवार (31 अक्टूबर) को औचक निरीक्षण किया है. निरीक्षण के दौरान कई कार्यालयों में सैकड़ों अधिकारी नदारद दिखे. जिलाधिकारी डॉ. रविन्द्र गोस्वामी के निर्देश पर बुधवार सुबह जिले के राजकीय कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति जांचने के लिए नियुक्त अधिकारियों द्वारा विभिन्न कार्यालयों में पहुंचकर औचक निरीक्षण किया गया. इन अधिकारियों ने सुबह 9.30 बजे से सुबह 10.30 बजे के बीच कार्यालयों में निरीक्षण किया. जिसमें 504 अधिकारी, कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए. 

जिलाधिकारी डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने बताया कि सुशासन की प्रतिबद्धता के क्रम में निरीक्षण करवाए गए हैं.निर्देश दिए हैं कि कार्यालयों में समय पर उपस्थिति सुनिश्चित की जाए अन्यथा अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी. 

Advertisement

14 अधिकारियों को कार्यालयों के निरीक्षण के निर्देश

अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन भगवत सिंह राठौड़ ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देश पर 14 अधिकारियों को कार्यालयों के निरीक्षण के निर्देश दिए गए. इन अधिकारियों ने 84 कार्यालयों में निरीक्षण कर 122 उपस्थिति पंजिकाएं जब्त की. इनमें अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों, कर्मचारियों के नाम के आगे क्रॉस अंकित किया गया. उपस्थिति पंजिकाओं को अतिरिक्त कलक्टर कार्यालय में ले जाकर अनुपस्थित मिले अधिकारियों की संख्या 105 तथा कर्मचारियों की संख्या 399 रही. 

Advertisement

सुबह 9.40 बजे के बाद तक मिले ताले

उन्होंने बताया कि सहायक अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, जयपुर विद्युत वितरण निगम लि., सार्वजनिक निर्माण विभाग कैथून के कार्यालयों में सुबह 9.40 बजे के बाद तक ताले लगे मिले. अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक (समसा) कोटा, देवस्थान विभाग एवं जयपुर विद्युत वितरण निगम लि. मंडाना के कार्यालयों में सभी गैर हाजिर पाए गए. जिला परिषद कोटा में वाटर शेड का रजिस्टर उपलब्ध नहीं हुआ. मुख्य आयोजना अधिकारी के सांख्यिकी प्रकोष्ठ में प्रतिनियुक्त सभी चार कार्मिक अनुपस्थित मिले. शिक्षा, चिकित्सा, जिला परिषद, नगर निगम, नगर विकास न्यास, पंचायत समिति लाडपुरा, सार्वजनिक निर्माण विभाग, बाल विकास परियोजना अधिकारी आदि कार्यालयों में अधिक संख्या में अधिकारी, कर्मचारी अनुपस्थित मिले. 

Advertisement

इन अधिकारियों ने किए निरीक्षण

अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन भगवत सिंह राठौड़, आयुक्त नगर निगम कोटा दक्षिण सरिता, उप निदेशक स्थानीय निकाय विभाग अनुपमा टेलर, अतिरिक्त कलक्टर सीलिंग दिवांशु शर्मा, भू-प्रबंध अधिकारी दीप्ती मीणा, अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम कोटा उत्तर भावना शर्मा, तहसीलदार लाडपुरा भरत कुमार यादव, उपायुक्त नगर निगम जवाहरलाल जैन, उप सचिव नगर विकास न्यास मुकेश चौधरी, उप सचिव नगर विकास न्यास हर्षित वर्मा, सहायक निदेशक लोक सेवाएं गजेन्द्र सिंह, सहायक कलक्टर मुख्यालय सपना कुमारी, जिला रसद अधिकारी पुष्पा हरवानी एवं उपखंड अधिकारी मनीषा तिवारी ने कार्यालयों में औचक निरीक्षण किया.

यह भी पढ़ेंः हनुमान बेनीवाल के बाद अब पायलट के करीबी नेता को जान का खतरा

Topics mentioned in this article