Rajasthan Govt Jobs: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को भजनलाल सरकार का तोहफा, अब 45 दिन में मिलेगी ज्वाइनिंग

Jobs in Rajasthan: राजस्थान की भजनलाल सरकार इस साल 1 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने वाली है. इस संबंध में शुक्रवार रात एक गाइडलाइन जारी की गई है, जिसमें चयनित युवाओं का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पूरा करने 45 दिन में ज्वाइनिंग देने की बात कही गई है.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए भजनलाल सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. इसके मुताबिक, अब प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन विभाग स्तर पर ही किया जाएगा. इस काम को पूरा करने के लिए 45 दिन का समय होगा. इस डेडलाइन के अंदर काम पूरा करके ज्वाइनिंग देनी होगी. राजस्थान सरकार के इस फैसले से न सिर्फ प्रतियोगी परीक्षाओं में होने वाली धांधली को रोकने में मदद मिलेगी. बल्कि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के कारण अटकने वाली ज्वाइनिंग की समस्या भी लगभग खत्म हो जाएगी.

RPSC और RSSB की परीक्षाओं पर भी लागू

राजस्थान सरकार द्वारा शुक्रवार देर रात जारी इस गाइडलाइन में बताया गया है कि नए नियम सभी 4 लाख पदों पर होनी वाली आगामी भर्तियों पर लागू होंगे. राजस्थान लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षाओं को भी इन नियमों के दायरे में रखा गया है. अभी तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में कर्मचारी चयन बोर्ड को काफी समय लगता है. इसका एक बड़ा कारण पर्याप्त कर्मचारी का अभाव है. मगर, नए नियम के अनुसार, अब हर हाल में 45 दिन में ज्वाइनिंग देना जरूरी कर दिया गया है. सरकार का यहा फैसला युवाओं के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है.

Advertisement

इस साल 1 लाख युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा था कि, 'राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है. प्रदेश सरकार द्वारा 5 वर्षों में 4 लाख सरकारी पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इस वर्ष 1 लाख से अधिक पदों पर भर्ती की जा रही है, जिससे युवाओं के सपने साकार हो सकेंगे. हम जो कहते हैं वह करके भी दिखाते हैं. उच्च शिक्षा में विद्यार्थियों के लिए कौशल विकास के पाठ्यक्रम सम्मिलित किए जा रहे हैं, जिससे विद्यार्थी अध्ययन के साथ रोजगारपरक कौशल प्राप्त कर सकें.'

Advertisement

विदेश जाकर पढ़ाई करने के लिए स्कॉलरशिप योजना

सीएम ने यह भी बताया था कि, 'आज प्रत्येक युवा देश-विदेश के उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ने का सपना देखता है. राज्य सरकार ने इसी सपने को हकीकत में बदलते हुए ‘स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस' योजना शुरू की है. यह योजना विद्यार्थियों को देश और विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के अवसर प्रदान कर रही है.'

Advertisement

ये भी पढ़ें:- गरज चमक के साथ राजस्थान में तूफानी बारिश की चेतावनी, जयपुर समेत इन 30 जिलों के लिए जारी येलो अलर्ट