Rajasthan: ''नायडू और नीतीश कब पलट जाएं कुछ पता नहीं'' पायलट बोले- समय हमेशा एक सा नहीं रहता

Rajasthan News: सचिन पायलट ने दावा किया कि राजस्थान की बीजेपी सरकार अपने ही फैसलों को लेकर ‘भ्रम' में है और वह अपने एक साल के कार्यकाल में जनता को प्रभावित करने में नाकाम रही है. पायलट ने कहा, 'यह सरकार पूरी तरह से 'भ्रमित' है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Sachin Pilot On SI Paper Leak: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर तीखा व्यंग्य कसते हुए कहा कि जो लोग कभी 400 पार और 500 पार सीटों की बात करते थे वो 240 पर सिमट गए हैं. पायलट ने चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार का जिक्र करते हुए कहा कि इनका कब रुख बदल जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता. पायलट ने कहा कि यह बात लोकतंत्र की भावना के खिलाफ है अगर लोग ऐसा सोचते हैं कि सत्ता हमेशा उनके पास ही रहेगी.

उन्होंने कहा कि भले ही लोकसभा चुनाव चार साल दूर हों, लेकिन विपक्षी दल एकजुट होकर खड़े हैं और इसका असर भविष्य में दिखेगा. 

Advertisement

''अच्छा समय भी आता है बुरा समय भी आता है''

पायलट ने कहा, '' समय कभी एक सा नहीं रहता, यह मैंने अपने खुद जीवन में भी देखा है. अच्छा समय भी आता है बुरा समय भी आता है, लेकिन एक चीज, जिसकी कीमत का कोई आकलन नहीं कर सकता. जनता के मन में जो व्यक्ति, जो नेता जगह बना लेता है, वह लंबा चलता है. उसे कोई फर्क नहीं पड़ता कि सत्ता में है या नहीं. मैंने बहुत से लोग देखें हैं, देश में 75 मंत्री होंगे, लेकिन सबके नाम नहीं जानते. चर्चित होना एक बात होती है, लेकिन अपने काम और कार्य शैली से कोई व्यक्ति आम जनमानस के मन में एक सुरक्षित जगह बनाता है, सबसे बड़ी कीमत वही है.

Advertisement

''अपने फैसलों को लेकर भ्रम में है सरकार''

सचिन पायलट ने दावा किया कि राजस्थान की बीजेपी सरकार अपने ही फैसलों को लेकर ‘भ्रम' में है और वह अपने एक साल के कार्यकाल में जनता को प्रभावित करने में नाकाम रही है. पायलट ने कहा, 'यह सरकार पूरी तरह से 'भ्रमित' है. पहले उन्होंने घोषणा की कि वे सभी जिलों को खत्म कर देंगे और फिर उन्होंने इसे लेकर एक समिति बनाई. बाद में उन्होंने कुछ जिलों को खत्म कर दिया और अन्य को नहीं. कोई नहीं जानता कि मापदंड क्या हैं. मनमाने फैसले लिए जा रहे हैं.

Advertisement

''SI परीक्षा रद्द करने को लेकर भी भ्रम''

पुलिस उपनिरीक्षक (SI Exam 2021) भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने की मांग संबंधी मुद्दे का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार इसे लेकर भी भ्रम में है. सरकारी एजेंसियों ने इस परीक्षा को रद्द करने की सिफारिश की है और मंत्री इसे रद्द करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार ऐसा नहीं कर रही है. उन्होंने कहा, “सरकार की क्या मजबूरी है? वह परीक्षा क्यों नहीं रद्द करना चाहती है? क्या उसे अपनी खुद की एजेंसी पर भरोसा नहीं है.”

यह भी पढ़ें - ''बाहरी साज़िश का हाथ तो नहीं'' समरावता कांड की जांच करने टोंक पहुंचे राष्ट्रीय ST आयोग के सदस्य